Wednesday, February 12, 2025
Homeपाकिस्तानपाकिस्तानी प्रधानमंत्री को 3 साल की जेल

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को 3 साल की जेल

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को 3 साल की जेल

pakistani prime minister jailed for 3 years,imaran khan letest news,pakistan ki news,pakistan ki khabar,pakistan news today,Toshakhana case,islamabad court,lahaur news,jaman park news

आपको बता दें कि पाकिस्तान pakistan के  पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 3 साल की जेल हो गई है|  तथा वह 5 साल तक चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे, इमरान खान पर 5.8 करोड़  के गिफ्ट हड़पने का आरोप था|  फिलहाल इस्लामाबाद की कोर्ट से सजा सुनाए जाने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री को वहीं से गिरफ्तार कर लिया गया|

आपको बता दें कि पाकिस्तान के  पूर्व प्रधानमंत्री pakistan इमरान खान imran khan  को कोर्ट द्वारा सजा मिल गई है ,उन्हें तोशाखाना केस toshakhana case  में गिरफ्तार कर लिया गया |  फिलहाल लाहौर lahaur  की पुलिस ने पीटीआई चेयरमैन को उनके जमान पार्क वाले घर से गिरफ्तार किया था|  जिसके बाद उनकी इस्लामाबाद की कोर्ट में पेशी की गई, इस्लामाबाद  ट्रायल कोर्ट ने 5 साल तक चुनाव ना लड़ने के लिए बैन लगा दी है |

और उसी के साथ साथ ही 3 साल की सजा भी सुनाई है|  इसके साथ साथ इस्लामाबाद की कोर्ट उन पर एक से ₹100000 का जुर्माना भी लगाया है, उधर इमरान खान के की पार्टी पीटीआई के अनुसार इमरान खान को लाहौर की कोट खपत जेल ले जाया गया है,फैसले के वक्त कोर्ट ने कहा कि  पीटीआई चेयरमैन व पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने तोशाखाना के मामले में चुनाव आयोग को  गुमराह किया है, और गलत जानकारी दी है |

जिसके कारण आज कोर्ट में सुनवाई के बाद उस घटना  में लिप्त पाए गए, और उधर मीडिया से मुखातिब होते हुए इमरान खान ने कहा कि मैं अपने देश पाकिस्तान के लिए संघर्ष कर रहा हूं | गिरफ्तारी के बाद एक वीडियो जारी करके ट्वीट भी किया है जिसमें खान ने बताया कि उनको सजा की जानकारी पहले से ही थी | इसलिए उन्होंने इस वीडियो को पहले रिकॉर्ड कर लिया है और रिकॉर्ड करने के बाद ट्विटर पर भी शेयर कर दिया है |

अपने समर्थको को उकसाने का कार्य कर रहे है इमरान

इसमें वह कह रहे हैं कि वह अपने देश पाकिस्तान के लिए संघर्ष कर रहे हैं और उन्हें कोई गम नहीं है कि मुझे इस प्रकार की सजा मिली हुई है|  उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि मैं आप लोगों से निवेदन करता हूं कि  आप लोग हमारी गिरफ्तारी के बाद बैठेंगे नहीं,क्योंकि यह संघर्ष ना केवल हमारे लिए ही बल्कि पूरे देश के लिए है|  जिसमें पूरे समाज तथा बच्चों का भविष्य है |

लाहौर हाई कोर्ट पहुंची पीटीआई

आपको बता दे कि इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी पार्टी पीटीआई ने लाहौर की हाईकोर्ट में इस फैसले के खिलाफ याचिका दायर की है | तहरीक ए इंसाफ के नेता उमर खान ने इस अर्जी को लाहौर की हाईकोर्ट में दाखिल किया है | इस याचिका में  पाकिस्तानी आई  जी सीसीपीओ लाहौर के साथ अन्य को भी पक्षकार बनाया गया है | इस याचिका  में बयान दिया गया कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पुलिस ने अवैध तरीके से गिरफ्तार किया था |

इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी भी मामले में आरोपी

आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बीवी  बुशरा भी उसमें आरोपी हैं ,क्योंकि इसमें उनकी बीवी के खिलाफ करोड़ों रुपए गिफ्ट के बुशरा ने ही बेचने का काम किया था|  फिलहाल अभी तक बुशरा बीबी को 13 बार जांच एजेंसी ने पेश होने के लिए नोटिस दिया है, लेकिन इसके बावजूद भी वह एक भी बार पेश नहीं हुई है, जब वह पेश नहीं हुए तो एजेंसी ने अखबारों में सूचना देकर बताया  कि अगर वह अबकी बार पेश नहीं हुई तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments