पेड़ो को सुरक्षित करना सबसे बड़ा कार्य है।
पट्टी
पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने पट्टी तहसील स्थित शहीद स्मारक रूर पहुंचे और वहां उन्होने वीर शहीदों की शहादत को याद करते हुए उन्हें नमन किया।
और वहां मौजूद लोगों को पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के बारे में लोगों को बताते हुए उन्हें जागरूक किया ।
पर्यावरण सेना संपूर्ण भारत में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने, धरती को बचाने और पारिस्थितिकी तंत्र को कायम करते हुए उसे संतुलित बनाने के लिए प्रयासरत हैं।
यह भी पढ़ें >>
अवैध कब्जे को प्रशासन ने गिराया
प्रतापगढ़ विश्वनाथगंज के रहने वाले अजय क्रांतिकारी का बचपन से ही पेड़ पौधों के प्रति प्यार पनपने लगा था। अजय क्रांतिकारी लगभग 20 वर्षों से पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं वह जगह-जगह वृक्ष लगाकर लोगों को जागरूक करते हुए उसकी रक्षा का संकल्प दिलाते हैं ।
पेड़ो के प्रति लोगो को सन्देश
इसी क्रम में हुआ शनिवार को वह पट्टी तहसील पहुंचे फिर किसान आंदोलन की सरजमी शहीद स्मारक रूर में शहीदों को याद करते हुए उन्हें नमन किया और वहां पर लोगों को संबोधित किया तथा नव प्रभात एकेडमी भरोखन के प्रांगण में पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने से ज्यादा बड़ा काम पेड़ों को बचाना है।
महामारी के समय में ऑक्सीजन की कमी के कारण लाखों लोग काल के गाल में समा गए ऐसे हालात में अब लोगों को सचेत और सजग होने की आवश्यकता है धरती हरी भरी रहेगी तभी हम खुशहाल रहेंगे धरती पर हरियाली रहेगी तभी स्वस्थ रहेंगे जय प्रकृति जय जगत के नारे के साथ उन्होंने लोगों को पर्यावरण के संरक्षण का संदेश दिया।
जरा सोचिये >>
पेड़ो से हमें क्या मिलता है ?
पौधे और मनुष्य एक दूसरे पर कैसे निर्भर हैं ?
यदि धरती पर पेड़ न हो तो ? सबसे बड़ा सवाल तो यही है।
इस अवसर परगुलाब वर्मा ,अजीत गुप्ता, दिनेश कुमार त्रिपाठी, बिंदु वर्मा, अजीत गुप्ता,अजीत वर्मा, मनोज पाल ,शीतला, रामकेवल सहित दो दर्जन से अधिक लोग मौजूद रहे कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।
>मनोज यादव संवाददाता