Wednesday, February 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपुलिस ने कार सहित तीन शातिरो को पकड़ा

पुलिस ने कार सहित तीन शातिरो को पकड़ा

बाघराय पुलिस ने कार सहित तीन शातिर पशुतस्कर को पकड़ा

police-caught-three-vicious-people-including-car | Crime News | Up News  Pratapgarh Ki Badi Khabar

बाघराय/प्रतापगढ़
बाघराय थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार एवं एस आई हरिमोहन राजपूत व आरक्षी अंकित कुमार व ओमप्रकाश व सुरेश कुमार गस्त से सुबह कन्हैया नगर के पास से लौट रहे थे, तभी एक कार चालक भागने का प्रयास किया तब तक पुलिस ने जीप से खदेड़ कर पकड़ लिया पकड़े गये तीन युवक पशु तस्कर निकले।

यह भी पढ़ें >>> सामूहिक दुष्कर्म के बाद दलित किशोरी की हत्या

गिरफ्तार हुए युवक मे सूरज सिंह पुत्र उदय राज सिंह निवासी जलालपुर थाना अंतू प्रतापगढ़ एवं अजय गौतम पुत्र प्रेम गौतम निवासी भगतपुर थाना सांगीपुर एवं मोहम्मद शाहिद पुत्र मोहम्मद नासिर निवासी भगवा चुंगी कोतवाली नगर प्रतापगढ़ शामिल है,जिसे बाघराय पुलिस ने कार से दो बछड़ा भी बरामद किया है।

यह भी पढ़ें >>> भाजपा प्रत्याशियो की होगी जमानत जब्त – राम सिंह पटेल

मोहम्मद शाहिद के पास से एक चाकू एवं सूरज के पास से एक तमंचा 312 बोर एवं दो कारतूस जिंदा बरामद किया है,एस आई हरिमोहन राजपूत ने बताया कि उक्त तीनों युवक इको स्पोर्ट कार से गाय और बछड़ा लादकर ले जाकर पशु तस्करी का कार्य करते थे,पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments