Power cut for not coming to the party |pratapgarh news | hindi news pratapgarh
आधी रात काट दी एसडीओ के घर की बिजली
● कार्रवाई पर जेई संघ खफा अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सामने दिया धरना
● अधीक्षण अभियंता ने एक्सईएन को बुलाकर कराया समझौता
रात को पार्टी में नहीं आए तो कटी बिजली!
एसडीओ के घर की बिजली काटे जाने की मंगलवार को विभाग में भी चर्चा में रहा। हालांकि कोई खुलकर नहीं बोल रहा। विभागीय सूत्रों की मानें तो एक इंजीनियर की शादी के उपलक्ष्य में सोमवार रात पार्टी का आयोजन किया गया था। इसमें विद्युत विभाग के जेई, एसडीओ और एक्सईएन मौजूद थे। पार्टी में एसडीओ पट्टी एसबी प्रसाद नहीं आए। फोन करने पर बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और वह सो रहे हैं। इस पार्टी में उन्हें न सोने देने का फैसला लिया गया और आधीरात उनके आवास की बिजली काट दी गई।
शहर में किराए पर रहने वाले पट्टी के एसडीओ विद्युत के आवास की बिजली सोमवार आधीरात अधिशासी अभियंता ने कटवा दी। मंगलवार को इसकी जानकारी होने पर जूनियर इंजीनियर संगठन के लोग खफा हो गए। सभी चिलबिला स्थित अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पहुंचकर धरने पर बैठ गए। बाद में अधीक्षण अभियंता ने अधिशासी अभियंता को बुलाकर समझौता कराया।
एसडीओ पट्टी एसबी प्रसाद शहर में भंगवा चुंगी के पास सियाराम कॉलोनी में किराए पर रहते हैं। आरोप है कि अधिशासी अभियंता चंद्रमा प्रसाद सोमवार आधीरात कुछ कर्मचारियों के साथ उनके आवास पर पहुंचे और बिजली कटवा दी।
मंगलवार सुबह इसकी जानकारी होने पर राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के लोग आक्रोशित हो गए और चिलबिला पहुंचकर अधीक्षण अभियंता सत्यपाल के कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। धरने में मौजूद जेई व एसडीओ, अधिशासी अभियंता चंद्रमाप्रसाद पर कार्रवाई के लिए नारेबाजी करने लगे।
बाद में अधीक्षण अभियंता ने अधिशासी अभियंता को बुलाकर समझौता कराया तो धरना समाप्त हुआ। इस बाबत अधिशासी अभियंता चंद्रमा प्रसाद से बात नहीं हो सकी। जेई संघ के अध्यक्ष शीलवंत सिंह ने बताया कि अधिशसी अभियंता के माफी मांगने पर धरना स्थगित कर दिया गया। अधीक्षण अभियंता सत्यपाल ने बताया कि दोनों पक्ष उनके कार्यालय में बैठकर बात किए। उनके बीच समझौता हो गया।