prapgarh news Candidates waiting for the decision of out or not out
आउट या नॉट आउट के फैसले के इंतजार में प्रत्याशियों की धड़कने तेज
मनोज यादव संवाददाता
क्रिकेट में खुद को आउट मान चुके बल्लेबाज के पवेलियन में लौटने के बाद अगर फैसला नाट आउट का आ जाये तो समर्थकों और दर्शकों में उत्साह बढ़ जाता है और बल्लेबाज शुक्रिया अदा कर 22 गज के पिच पर फिर से धमाल करने का मौका नही छोड़ना चाहता है। पंचायत चुनाव 2021 में हाइकोर्ट का आरक्षण में बदलाव के फैसले का इंतजार कर रहे कई प्रत्याशी फिर से सियासी पिच पर नाट आउट के फैसले का इंतजार कर रहे है और दिल की धड़कनों को थाम कर आज के आरक्षण सूची का इंतजार कर रहे है तो पहले से ही तैयारी में जुटे कई सम्भावित उम्मीदवारो को निराशा लग सकती है।
पंचायत चुनाव को अन्य बड़े चुनाव से ज्यादा कठिन और रोमांचक माना जाता है क्योकि ग्रामीण चुनाव में सभी लोगों से हमेशा मिलना जुलना लगा रहता है सही माना जाए तो प्रत्याशियों को नजदीक से मतदाताओं को परखने का सबसे सटीक और सही चुनाव यही होता है जिसमें मुद्दे कम और व्यवहार ज्यादा काम करता है, लेकिन 2021 में हो रहे चुनाव में कई उतार-चढ़ाव के बाद आज जब फैसला आरक्षण सूची को लेकर आएगा तो कई संभावित उम्मीदवार मैदान से बाहर हो जाएंगे तो खुद को आउट मान चुके कई उम्मीदवार फिर से अपनी दावेदारी ठोक करके चुनावी मैदान में कमर कस लेंगे।
यह भी देखे >> प्रतापगढ़ में फिर हत्या से थर्राया बेल्हा देखे पूरी रिपोर्ट
मनोज यादव संवाददाता