रास्ते के विवाद में युवक को पीटा, शिकायत एसडीएम से
UP: Pratapgarh-kandhai-news-hindi | Hindi news prtapgarh
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
पत्रकार वीरेंद्र पटेल की रिपोर्ट।
कंधई/ प्रतापगढ़
कंधई थाना क्षेत्र अंतर्गत ईशनपुर गांव के रहने वाले दिनेश चंद पांडेय का आरोप है। कि गांव के विमल, अजय आज उनके बाग में से जबरन रास्ता ले जा रहे थे जब वह लोग विरोध करने गए तो आरोप है।
यह भी पढ़े >>> ज्योति त्रिपाठी की अध्यक्षता में समूह बैठक
कि उनके भतीजे सौरभ को अजय, विमल आदि ने अपने 40- 50 अज्ञात साथियों के साथ बुरी तरह मारा पीटा जिससे उसके सर में कई टांके लगे हुए हैं। और उसका इलाज चल रहा है फिलहाल आज वह बुधवार को दिन में करीब 12:00 बजे के आसपास पट्टी एसडीएम के यहां पीड़ित पहुंचे जहां पर उन्होंने बाग से ले जा रहे रास्ते को अवैध करार देते हुए उसे रोके जाने की मांग की है।
up pratapgarh news | kandhai news hindi | kandhai news
उनका आरोप है कि वह लोग उन्हें काफी अरसे से हैरान परेशान करते चले आ रहे हैं। वह पेसे से लेखपाल है। और इसके बावजूद भी उन्हें हैरान परेशान किया जा रहा है। वह तहसील के सामने आपबीती बताते हुए रो पड़े और उन्होंने कहा कि उन्हें कहीं से न्याय मिलता नजर नहीं आ रहा है।