ब्रेकिंग प्रतापगढ़/बाबागंज। कुंडा
पुलिस ने ढहाई युवक पर बर्बरता। युवक को जमकर पीटा। डंडों से पीटकर युवक का तोड़ डाला हांथ।
महेशगंज थाना क्षेत्र के फतूहाबाद गांव निवासी प्रमोद कुमार पटेल पुत्र राम कुमार पटेल के साथ कुंडा पुलिस ने की बर्बरता। डंडों से पीटकर हांथ तोड़ने के बाद सिर पर जमकर झाड़ूओं से की पिटाई। पिटाई के बाद बिना इलाज कराए ही पुलिस ने युवक को कर दिया था परिजनों के हवाले।
पुलिस की पिटाई से युवक हो जा रहा है बार-बार बेहोश। कुंडा पुलिस ने की मानवता और इंसानियत की सारी हदें पार।इलाज कराने के लिए अब निजी अस्पतालों का चक्कर लगा रहा है घायल युवक और उसके परिजन।
युवक का आरोप दर्जनों की संख्या में पुलिस कर्मियों ने की है युवक की पिटाई। कुंडा सीओ के सामने पुलिस कर्मियों ने लॉकअप में डालकर युवक की पिटाई।
15 अगस्त को अपने रिश्तेदारी जा रहे युवक को तिरंगा यात्रा के दौरान वाहन का इंतजार कर रहे युवक को खेमीपुर से उठा ले गई थी पुलिस और जमकर पीटने के बाद कर दिया था परिजनों के हवाले।
पुलिस की गुंडई से सहमा युवक और उसका परिवार। न्याय के लिए अब युवक लगा रहा है अधिकारियों का चक्कर।
मामलें पर बोले सीओ कुंडा अर्जुन सिंह- पुलिस द्वारा नही की गई है मारपीट, जब पुलिस ने युवक को था छोड़ा तो नही थी, किसी तरह की युवक के शरीर पर चोट।
रिपोर्ट : अंकुश यादव