Pratapgarh-Breaking-News/young-man-went-to-market-was-beaten
घर से बाजार गए युवक को रंजिशन पीटा
पट्टी
घर से बाजार जा रहे युवक को चार युवकों ने पुरानी रंजिश में जमकर पीटा जिससे युवक को काफी चोटे आई है।
आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र निवासी ओम प्रकाश दुबे बुधवार शाम को सब्जी लेने दयाल गंज बाजार आया हुआ था बाजार से घर सिंहपुर वापस जाते समय अंडे की दुकान पर चार लोग मौजूद थे और ओम प्रकाश दुबे की बाइक रोककर मां बहन की गालियां देनी शुरू कर दिया विवाद इतना बढ़ गया कि चारों आरोपियों ने लाठी-डंडे लात घुसे से ओम प्रकाश दुबे की पिटाई कर दी मारपीट के दौरान ओम प्रकाश दुबे के सिर और हाथ में गंभीर चोटे आई सूचना पर पहुंचे घर वालों ने घायल को आसपुर देवसरा थाना ले गए जहां से देवसरा पुलिस ने घायल को सीएससी अमरगढ़ इलाज हेतु ले जाया गया सीएससी में युवक की प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने गंभीर रूप से घायल ओम प्रकाश दुबे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां पर इलाज चल रहा है।
रिपोर्टर : सूरज वर्मा की रिपोर्ट