Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़प्रतापगढ़ चाइल्ड लाइन ने किया बेटियों का सम्मान

प्रतापगढ़ चाइल्ड लाइन ने किया बेटियों का सम्मान

pratapgarh-breaking/patti-news/child line ne kiya betiyon ka samman

प्रतापगढ़ चाइल्ड लाइन ने किया बेटियों का सम्मान

प्रतापगढ़ मिशन शक्ति के अंतर्गत व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चाइल्डलाइन द्वारा संचालित किया जा रहा हैं।
इसमें महिला हिंसा, जेंडर भेदभाव, लैंगिक हमले से बचने के तौर तरीके पर चर्चा किया गया इसी क्रम में चाइल्डलाइन प्रतापगढ़ द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ

यह भी पढ़े >>पराली न जलाने के लिए लोगो को किया गया जागरूक 

>>>तमंचे के साथ युवक धराया

beti jagruktaबेटीयो को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से इक्कीस कन्याओं का पूजन किया गया। जिसमें उन्हें चुनरी रक्षा दान व भोजन कराकर समस्त स्टाफ को शपथ दिलाया गया कि हम सभी लोग बेटा बेटी को एक समान दर्जा देंगे। इसमें लैंगिक भेदभाव नहीं करेंगे जिससे बेटी को भी समाज में बराबरी का दर्जा मिल सके। बच्चियों को आत्म रक्षा हेतु जूडो-कराटे सीखाने का भी प्लान किया गया ।
चाइल्ड लाइन के सदस्य हकीम अंसारी ने बताया की बेटियां आज कहीं बेटों से आगे निकल रही है चाहे वह सिविल सर्विस हो या फिर बॉर्डर पर लड़ने वाली बात हो या फिर डॉक्टर इंजीनियर सभी जगहों पर हमारी बेटियां सबसे अव्वल नंबर पर रहती हैं और आगे हकीम अंसारी ने बच्चियों के सभी अभिभावकों से गुजारिश किया कि कम से कम घर में होने वाले भेदभाव को समझे क्योंकि समाज की पहली इकाई परिवार ही होती है अगर हम अपने परिवार में अपने बेटियों अपनी बहनों अपनी औरतों को सम्मान नहीं देते हैं तो उनके मन में कहीं ना कहीं हीन भावना आ जाती है और जो दबी हुई प्रतिभा होती है वह समाज में आगे निकल कर नहीं आ पाती है।
लिए सबसे पहले हमको इसकी शुरुआत अपने परिवार से करनी चाहिए और अपने बच्चियों के अंदर कि जो भावना है उसको समझना चाहिए ।
चाइल्ड लाइन के समस्त स्टाफ हकीम अंसारी, रीना यादव, अभय, मेहताब, केंद्र सामान्य कृष्ण कांत राय उपस्थित रहे।

वीरेंद्र पटेल की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments