Wednesday, February 12, 2025
Homeभारतलूट की घटना हुई झूठ

लूट की घटना हुई झूठ

pratapgarh-breking-news l pratapgarh-crime-news l pratapgarh-news-robbery-incident-lie

सोशल मीडिया के विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपों में चली थाना कन्धई के ताला बाजार में लूट की घटना असत्य

आज दिनांक 01.07.2021 को पवन सोनी पुत्र रघुनाथ सोनी नि0 ताला बाजार थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ द्वारा थाना कन्धई पर यह सूचना दी गई कि सुबह समय लगभग 09ः30 बजे मै महुली बाजार से सामान लेकर लौट रहा था, तभी ताला मोड़ के पास बीरे के लड़का नाम पता अज्ञात व तीन अन्य लोगों द्वारा मुझे मारपीट कर मुझसे 30 हजार रू0 छीन लिये। यही खबर सोशल मीडिया के विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपों में भी चली।

pratapgarh-breking-news l pratapgarh-crime-news l pratapgarh-news-robbery-incident-lie

इस सम्बन्ध में पुलिस द्वारा जांच की गई तो पाया गया कि दिनांक 29.06.2021 को पवन सोनी के पिता रघुनाथ सोनी जोकि बिजली मिस्त्री हैं, वे बीरे कसाई पुत्र समीउल्ला नि0 रामपुर कुर्मियान थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ का पंखा बनाये थे, जिसमें पैसे देने के लिए विवाद हुआ था जिस पर पवन सोनी आदि ने बीरे कसाई को मारपीट कर भगा दिया था।

यह भी पढ़े >>आशिकी पड़ी महँगी प्रेमी गया वादे से मुकर देखिये पूरी रिपोर्ट

>>>प्रतापगढ़ जिले में बन बिभाग में खुदाई के दौरान मिली करोडो की मूर्ति

इसी बात को लेकर आज बीरे कसाई के लड़के अन्नू ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ पवन सोनी को ताला मोड़ के पास मारा-पीटा गया। लूट की घटना असत्य पायी गई। प्रकरण में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रामलाल सरोज की रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments