प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान (PMGDISHA) के अंतर्गत निशुल्क प्रशिक्षण-
(इस योजना के तहत, देश के तकरीब 40 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों में से कम से कम एक सदस्य को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने की योजना है।)
आयु वर्ग – 14 – 60 वर्ष
फ़ीस – शुन्य
ट्रेनिंग की भाषा – हिंदी, इंग्लिश
(प्रक्रिया- आवेदन ➖ प्रशिक्षण ➖एग्जाम ➖सर्टिफिकेट)
आवश्यक दस्तावेज –
आधार , फोटो , अंकपत्र (कोई एक)
✍️सबको शिक्षा, सबको रोजगार✍️
मूल मंत्र के साथ काम करने वाली संस्था:
.DIGI-TECH COMPUTER INSTITUTE में तकनीकी एवं प्रबंधन शिक्षा, स्किल ट्रेनिंग एवं कम्प्यूटर ट्रेनिंग कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
.COURSES-
CCC, DTP, TALLY+GST, DCA, DCAA, DOAP, ADCA, PGDCA, O-LEVEL,
TYPING, ADVANCE EXCEL, WEBSITE DESIGNING, PROGRAMMING LANGUAGE, etc.
.संजय गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन नई दिल्ली की ओर से संचालित : डिजिटल टेक्नोलॉजी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट, मंगरौरा बाजार, सरसी मोड के पास स्थित इस संस्थान में निर्धन व प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा देने के साथ ही रोजगार के अवसर भी मुहैया कराए जाने की सुविधा उपलब्ध है।