Monday, May 5, 2025
Homeप्रतापगढ़Pratapgarh Din Bhar Ki Badi Khabar | Hindi News Today

Pratapgarh Din Bhar Ki Badi Khabar | Hindi News Today

Pratapgarh Din Bhar Ki Badi Khabar | Hindi News Today | प्रतापगढ़ जिले की दिन भर की बड़ी खबरे

 

तमंचे के बल पर बदमाशों ने सेल्समैन को लूटा

प्रतापगढ़ जिले में इस समय बदमाश बेखौफ होकर चोरी तथा अन्य घटनाओं का को अंजाम दे रहे हैं और उनको किसी का वह नहीं लग रहा है ताजा मामला प्रतापगढ़ जिले का है जहां पर पेट्रोल पंप पर एक अपाचे से तीन बाइक सवार तेल भर आने के बहाने आते हैं और तेल भरने के लिए कहते हैं।

जैसे विवाह तेल भरने के लिए आगे बढ़ता है उसी दौरान बाइक से एक युवक उतरकर पैसों से भरा हुआ बाइक से नहीं लगता है और जब सेल्समैन इसका विरोध करता है तू वह लोग तमंचा निकालकर डराने धमकाने लगते हैं तमंचा सटा हुआ देखकर सेल्समैन ने पैसों से भरा बैग उन लोगों को दे देता है और वह लोग तमंचा लहराते हुए पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो जाते हैं।

>>>प्रबुद्ध वर्ग सम्मलेन में उमड़ा जान सैलाब 

सेल्समैन ने बताया कि उस समय बाइक में 50,000 से ज्यादा रुपए थे इस घटना की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस जांच के लिए जुट गए आपको बता देंगे वह पेट्रोल पंप बेल्हा निवासी विष्णु सिंह का है जहां पर टीना निवासी सेल्समैन राजन पाल रहता था जिससे बदमाशों ने दुस्साहस एक ढंग से घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

शिकायतकर्ता के आधार पर ग्राम पंचायत उदईशाहपुर पहुंची एडीओ पंचायत की टीम

प्रतापगढ़ जिले के पट्टी तहसील के उदईशाहपुर गांव में भूतपूर्व प्रधान के यहां काम करने वाले ने शिकायत की थी कि यहां पर जो अपात्र लोग हैं उनको आवास दिया गया है जिसकी शिकायत पर एडीओ पंचायत अपनी टीम के साथ उदईशाहपुर पहुंच गए।

News India 80 hatya news hindi

और जांच में जुट गए, आवास की जांच करने पहुंचे एडीओ पंचायत ने बताया कि ग्राम पंचायत उदईशाहपुर के मुन्ना लाल हरिजन पुत्र रामफेर ने शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि रजिया पत्नी मकबूल, पार्वती पत्नी लाल बहादुर, नीलम पत्नी सभापति के पास पक्का मकान है।

>>> कवियों ने पढ़ी रचनायें 

और यह लोग आवास के पात्र नहीं है। लेकिन फिर भी इनको आवास दिया जा रहा है,जिसकी बाद जांच करने के लिए पहुंची एडीओ पंचायत की टीम में ग्राम पंचायत अधिकारी संगीता सरोज ने लोगों के घर जाकर जांच किया। जांच अधिकारी एडीओ पंचायत ने कहा कि शिकायतकर्ता के आधार पर हम लोगों ने इस गांव में जांच के लिए आए हुए हैं, लेकिन शिकायतकर्ता ने जो आरोप लगाए थे । वह बेबुनियाद और गलत है और जिन लोगों का नाम आवास सूची में है,वह लोग पात्र हैं।

युवती के साथ युवक ने किया दुराचार युवती थाने पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार

प्रतापगढ़ जिले के मांधाता कोतवाली क्षेत्र के नौवापुर गांव की युवती ने आरोप लगाया है कि उसी के ही गांव का रहने वाला एक युवक उसके साथ रात्रि में पहुंचकर दुराचार किए विरोध करने पर युवक ने दी जान से मारने की धमकी।

प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली मांधाता क्षेत्र के नौवापुर गांव की युवती ने अपने ही गांव के एक युवक पर दुराचार का आरोप लगाया है । और कोतवाली मांधाता में लिखित शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। आरोप है कि युवती के साथ मध्य रात्रि में युवक पहुंचकर उसके साथ मुंह काला किया,और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया ।

आपको बता दें कि युवती का बाप पहले ही खत्म हो चुका है, और वह अपनी विधवा मां के साथ कोतवाली मांधाता पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। अब देखना यह होगा कि मांधाता पुलिस युवती के साथ न्याय दिलवाने में सफल होती है या फिर राजनीति की तिकड़ी में फंस कर दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर होगी । युवती के मुताबिक कोतवाली मांधाता सहित अन्य जिलों में भी आरोपी के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments