सांप के डसने से महिला की गई जान | news india 80 | pratapgarh-ki-badi-khabar
ब्रेकिंग सांगीपुर…
सांप के डसने से महिला की गई जान
सांगीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बिजहडी के अमर जीत वर्मा की पत्नी मंजू देवी जो की प्राथमिक विद्यालय नौवानार में रसोइए के पद पर कार्यरत थी गुरुवार की सुबह लगभग 8बजे अपने घर के अंदर कुछ सामान लेने गई और उसी बीच घर के अंदर मौजूद कोबरा सांप ने उसको डस लिया।
जानकारी होने पर परिजनों ने पहले उसकी झाड़-फूंक कराना जरूरी समझा, जब उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तो आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के लिए आस्था हॉस्पिटल सुल्तानपुर ले कर भागे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, मृतका के परिवार में दो बेटे और एक बेटी है और पति की दीवानगंज बाजार में मोटर-बैंडिंग की दुकान है।
यह भी पढ़े >>>आतंकवाद पर रोक लगाने को केंद्र सरकार का बड़ा फैसला
>>>सांसद मनोज तिवारी को दिल्ली पुलिस ने क्यों पीटा ? देखे पूरी घटना की रिपोर्ट
प्रतापगढ़ से ब्यूरो चीफ अंकुश यादव की रिपोर्ट