दो पक्षो में चले कुल्हाड़ी और फावड़े | News Iindia 80
pratapgarh news,up pratapgarh news,hindi news pratapgarh,breaking news pratapgrah,sarayjamuaari news,
प्रतापगढ़ जिले के कंधई थाना क्षेत्र के सराय जमवारी गांव में आज सुबह जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लड़ाई लाठियां और चले कुल्हाड़ी तथा फावड़े कई लोग गंभीर रूप से घायल
प्रतापगढ़ जिले के थाना कंधई थाना के अंतर्गत ग्राम सराय जमुआरी गांव निवासी अरविंद कुमार वर्मा ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके पड़ोसी राधारमण पुत्र मातादीन वर्मा, श्रीराम पुत्र रामधनी वर्मा, हरीराम पुत्र रामधनी, बलिराम पुत्र मातादीन, पुष्पा देवी पुत्री मातादीन, रितु देवी पुत्री मातादीन, कीर्ति देवी पुत्री श्रीराम इन लोगों ने एकजुट होकर हाथ में कुल्हाड़ी फावड़ा लाठी लेकर उसके घर पर जान से मारने की नियत से धावा बोल दिए।
जिसमें अरविंद की माता सावित्री तथा बहन आरती देवी अंजली देवी शीतला प्रसाद को राडवा फावड़े से सर पर ताबड़तोड़ वार करके घायल कर दिया तथा अरविंद को भी गहरी चोटें आई हैं जिसमें से कुछ की हालत नाजुक है।
अन्य खबरें >>प्रतापगढ़ जिले के किशोर का कौन बनेगा करोड़पति में हुआ चयन
सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है इसकी लिखित लिखित तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है जमीनी विवाद को लेकर के दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे कुल्हाड़ी जिसमें महिलाओं समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना आज सुबह 7:00 बजे की है घायल अरविंद कुमार द्वारा तहरीर दी गई है कि, मेरी माता सावित्री बहन आरती व अंजलि भाई शीतला प़साद पिता रामबहादुर. को गंभीर चोट आई है।
घायलों को एंबुलेंस के द्वारा सीएससी कौहडोर भेजा गया है। घायलो की हालत गंभीर बनी हुई है। बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल प्रतापगढ़ रेफर किया गया है। दूसरे पक्ष से चार लोगों को पुलिस थाने ले आई है अग्रिम कार्यवाही जारी है।
यह भी पढ़े >>>अखिलेश यादव नहीं लड़ेंगे चुनाव
मोदी की रैली में ब्लास्ट करने वाले आरोपियों को फांसी की सजा
रामलाल सरोज की रिपोर्ट