शराब माफिया का ढहाया गया निर्माणाधीन मकान,4 पर केस दर्ज
pratapgarh news,sarayjamuni news,up news,letest news,hindi news
प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज क्षेत्र के सराय जमुनी में स्प्रिट बरामदगी के मामले में पुलिस ने शराब माफिया राजा पाल समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया, और ढाई घंटे के भीतर रात को शराब माफिया का मकान जेसीबी लगाकर ध्वस्त करा दिया गया ,सुबह जब लोगों ने निर्माणाधीन मकान को ध्वस्त हुआ देखा तो हर कोई आश्चर्यचकित रह गया ।
और उधर प्रशासनिक अमला इस कार्यवाही से इंकार कर रहा है।
आपको बता दें कि प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के रामापुर हथोड़ा सराय निवासी शराब माफिया राजा पाल शराब के अवैध कारोबार के सिलसिले में पहले भी जेल जा चुका था, वह रानीगंज क्षेत्र के अंतर्गत सराय जमुनी में मकान निर्माण करा रहा था जहां पर वह मकान के ऊपरी हिस्से में दुकान और नीचे तहखाना बनाया हुआ था ।
वहां पर आबकारी विभाग की टीम ने पुलिस के साथ 38 ड्रम स्प्रिट बरामद की थी।स्प्रिट शराब बनाने के लिए छुपा कर रखी गई थी। देर रात रानीगंज थाना अध्यक्ष की तहरीर पर राजा पाल तन्ने, कमलेश, पिंटू उर्फ जितेंद्र और सुरेंद्र कुमार निवासी रामापुर हथोड़ा सराय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। ग्रामीणों के अनुसार मकान प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में जेसीबी लगाकर गिराया गया था जबकि पुलिस व तहसील प्रशासन कार्रवाई से इंकार कर रहा है ।
सीओ रानीगंज ने बताया कि शराब माफिया राजा पाल की तलाश में प्रयागराज और जौनपुर में दबिश दी गई । हालांकि पुलिस पहुंचने की पहले से वह अपना ठिकाना बदल चुका था,मकान किसने गिराया इसकी जानकारी नहीं है, किसी ने कोई शिकायत भी नहीं की है । आपको बता दें कि रानीगंज के सराय जमुनी में शराब माफिया राजा पाल की निर्माणाधीन मकान से अवैध शराब बनाने के लिए रखी गई। थी।
यह भी पढ़े >>> पर्व के नाम पर बिगड़ता पर्यावरण का स्वरूप : मनोज यादव संवाददाता
स्प्रिट बरामदगी को लेकर दो शराब कारोबारी भी अब आमने सामने आ रहे हैं चर्चाओं पर यकीन करें तो कनेवरा में देसी शराब की दुकान में स्प्रिट बरामदगी के बाद शराब कारोबार से जुड़े लोगों ने ही राजा पाल के नए ठिकाने के बारे में पुलिस व आबकारी विभाग को जानकारी दी थी । ताकि उसके साम्राज्य पर भी पुलिस व आबकारी विभाग शिकंजा कस सके। राजा पाल पुलिस की मुखबिरी करने वालों को अपना दुश्मन मानने लगा है।
राजा अवैध शराब का कारोबार प्रयागराज में ही करता है उनके बीच जुबानी जंग भी छिड़ गई है हालांकि पुलिस इन बातों से इंकार कर रही है ।
अन्य ख़बरें >>>अब कक्षा नौ के छात्रों को देनी होगी बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र
प्रतापगढ़ से ब्यूरो चीफ अंकुश यादव की रिपोर्ट