Sunday, December 1, 2024
Homeप्रतापगढ़लूट में फरार चल रहे बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार |...

लूट में फरार चल रहे बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार | news india 80

लूट में फरार चल रहे बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार | news india 80

प्रतापगढ़ जिले में कई घटनाओं की लूट में संलिप्त बदमाशों को पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि चिलबिला सई नदी पुल पर बदमाशों ने शराब कंपनी के कैशियर से सवा आठ लाख रुपए लूटे थे।
जिसमें पुलिस ने लूट के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, तथा उनके पास से लूट की ₹50000 रुपये और दो बाइक बरामद की है। लेकिन बदमाशों का सरगना बाकी के रुपए लेकर इस शहर से भाग गया है ।फिलहाल पुलिस की एक टीम उसकी तलाश में लगी हुई है।

आपको बता दें कि नगर कोतवाली के महुली में पोंटी चड्ढा ग्रुप की शराब कंपनी का एक गोदाम है और उस गोदाम का कैशियर 20 अक्टूबर की दोपहर सवा आठ लाख रुपये बाइक की डिग्गी में रखकर बैंक में जमा करने जा रहा था उसके साथ उसका गार्ड भी था,वह लोग जैसे ही निकले थे कि पहले से ही घात लगाए चिलबिला सई पुल के करीब छह बदमाशों ने बाइक समेत रुपए लूटकर फरार हो गए थे ।

lutere news pratapgarh

इस मामले में पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने शनिवार को घटना का खुलासा किया जिसमें बदमाशों के गिरफ्तारी के लिए लगाई गई शुक्रवार की रात स्वाट, सर्विलांस व कोतवाली पुलिस ने कादीपुर पुल के पास से दबोच लिया ,उनके पास से दो बाइक तथा ₹55400 बरामद की है, जिसमें से एक बाइक कैशियर की से लूटी गई थी । गिरफ्तार आरोपियों में राहुल सरोज निवासी नवादा थाना महाराजगंज जिला जौनपुर सिराज उर्फ छोटू निवासी भदौना थाना कंधई,शनि खरवार निवासी गौरी कला थाना बक्शा जिला जौनपुर, सौरभ यादव निवासी गौरा खुर्द थाना महाराजगंज जौनपुर,दिनेश वर्मा निवासी शीतला गंज थाना कंधई और जितेंद्र सरोज निवासी नीमा ढकवा थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ़ शामिल है।

जबकि उनका सरगना गुंजेश निवासी तेजी बाजार जौनपुर इन लोगों के खाते में 15-15 हजार रुपए भेज कर मुंबई भाग निकला है। फिलहाल लूट की पूरी साजिश प्रतापगढ़ के कंधई थाना क्षेत्र के भदौना गांव निवासी सिराज उर्फ छोटू ने रची थी ।वह इसके पहले दुकानों पर शराब की पेटियां वाहनों पर लाद कर पहुंचाया करता था। इसी के वजह से उसे सारी जानकारी जैसी बिक्री के रुपए माल की आवाजाही सारे चीजों का पता रहता था ।

घटना का खुलासा करते हुए प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने कहा कि बदमाशों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने एक बाइक जो सदहा से लूटी गई थी उसके साथ ही 11 अप्रैल को भरतीपुर में शराब व्यवसाई से डेढ़ लाख रुपए की लूट की थी, और 29 सितंबर को ढिधुई से एक शराब व्यवसाई से उसका मोबाइल फोन लूटा था तथा करेला बाजार से भी शराब कारोबारी का मोबाइल लूटने की घटना स्वीकार की है।

अन्य ख़बरें >>>बच्चों ने थाने में जाकर जानी एफ.आई.आर. की प्रक्रिया

>>>कलयुगी मां ने दुधमुंही बच्ची और बेटे का गला घोट कर किया कत्ल

ब्यूरो रिपोर्ट प्रतापगढ़

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments