pratapgarh-kunda-news-married-woman-dies-after-consuming-poison
जहर खाकर विवाहिता ने दी जान दहेज
कुंडा/प्रतापगढ़
जहर खाकर विवाहिता ने दी जान दहेज प्रताड़ना से छुब्ध होकर विवाहिता ने जहर खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई । इसके पहले भी उसने अपने ससुराली जनों के ऊपर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था । मृतिका के पिता ने दहेज के लिए प्रताड़ना तथा उसे आत्महत्या करने पर मजबूर करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है ।पुलिस ने उसके पति को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्रतापगढ़ जिले के कुंडा क्षेत्र के आमामऊ बसवाही निवासिनी पूजा यादव 23 पति अनिल कुमार यादव से बुधवार की रात किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया।
जिससे आजिज आकर पूजा ने घर में ही रखा जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी हालत बहुत ज्यादा बिगड़ने लगी तो ससुराल वालों ने उसको किसी तरह सीएचसी ले जाकर भर्ती कराया, जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई और उधर पूजा के मायके वालों को पूजा की मौत की खबर सुनते ही उसके मायके में कोहराम मच गया, रोते बिलखते पूजा के मायके वाले घटनास्थल पर पहुंचे, पूजा के पिता पारसनाथ यादव ने शादी के कुछ ही दिन बाद से पूजा को दहेज के लिए प्रताड़ना करने के आरोप को लेकर कुंडा कोतवाली में मामला भी दर्ज कराया था ।
और बताया था कि पूजा का पति उसे आए दिन दहेज की बात को लेकर मारता पीटता था , मृतका के पति पारसनाथ यादव के मुताबिक बुधवार रात में उसकी बेटी के साथ मारपीट भी किया गया था जिससे तंग आकर पूजा ने आत्मघाती कदम उठा लिया और उसने जहर खाकर अपनी जान दे दी ।
यह भी पढ़े >> प्रधान जी डकार गए आवास का पैसा , महिला ने लगाया आरोप
>>> अबकी जीत के टेक्टर लेइ लेबइ परधानी मा,नलका देब निशानी मा ना
पुलिस ने पूजा के पिता पारसनाथ यादव के तहरीर पर उसके पति अनिल कुमार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न तथा गैर इरादतन हत्या के साथ-साथ अन्य कई विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है । जहां पर पहुंची पुलिस ने उसके पति को हिरासत में ले लिया है।
अंकुश यादव की रिपोर्ट