जमीनी विवाद में देवर और देवरानी ने की भाभी की पिटाई 48 घंटे बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
मान्धाता /प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ जिले के मांधाता थाना क्षेत्र में पीड़ित शानू देवी पत्नी राकेश कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय राजा राम यादव निवासी ग्राम दारापुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ का मूल निवासनी है।
प्रार्थनी के पति किसी काम से खेत गये थे, उसी समय उनका भाई करीब 11:00 बजे दिन में 18/08/2021 को रमेश चंद्र उर्फ सुग्गन पता उपरोक्त ने भाई के घर पर ना रहने पर रमेश उर्फ सुग्गन और पत्नी मानकी देवी द्वारा जमीन का खुन्नस करके पति पत्नी ने मिलकर शानू देवी को लाठी-डंडे लात घुसा से जमकर पिटाई किया।
जिससे महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो किसी तरह जान बच सकी तो पीड़िता के पति को जानकारी हुई तो मान्धाता थाने में दी तहरीर दी उसके बाद भी मान्धाता पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई। दर दर की ठोकर खा रही पीड़ित महिला।
महिला का उत्पीड़न एक तरफ योगी सरकार ने आश्वासन दिया है,कि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वहीं मान्धाता पुलिस द्वारा 48 घंटे के बाद भी नहीं हो सकी कोई कार्रवाई।
रिपोर्ट : सलमान वारसी