घर के बाहर धुत युवक कर रहा था बवाल, पिता के साथ ताऊ से भी भिड़ा।
प्रतापगढ़ रानीगंज इमलीहाड़ मैनहा गांव में मंगलवार दोपहर नशे बाजी को लेकर हुए झगड़े के दौरान ताऊ ने अपने ही भतीजे विनोद गिरी जिसकी उम्र 30 बताई जा रही है कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गया मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने ताऊ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी कर दी है।
यह भी देखें >> पूर्व प्रमुख को साजिशन फ़साने की कोशिश
घटना रानीगंज थाना क्षेत्र के इमलीहाड़ मैनहा निवासी विनोद गिरी उर्फ चुनमुन नशेड़ी प्रवृत्ति का था उसकी हरकतों से परिवार वाले बहुत परेशान रहते थे तथा ग्रामीणों के अनुसार वह अक्सर दिन रात शराब के नशे में डूबा रहता था तीन-चार दिन से वह घर पर आकर परिवार के लोगों से भी बात कर रहा था मंगलवार को भी वह शराब के नशे में धुत होकर घर पर आया।
नशेबाजी के झगड़े में भतीजे की गर्दन काट कर हत्या
और घर आने के बाद वह अपने ही परिवार के लोगों को भला बुरा कहने लगा और यह सब देख कर उसके ताऊ देवी प्रसाद गिरी इसका विरोध करने लगे तो ताऊ के विरोध करने पर वाह लाठी व कुल्हाड़ी लेकर लोगों को मारने के लिए दौड़ा लिया और ताऊ देवी प्रसाद से भी भिड़ गया ।
यह भी पढ़ें >>>शिक्षक ने सिल्वर मेडल जीतकर बढ़ाया जिले का मान
ताऊ और भतीजे के बीच में काफी देर छीना झपटी होने लगी और कुछ ही देर में कुल्हाड़ी देवी प्रसाद के हाथ लगी तो उसने विनोद पर हमला बोल दिया कुल्हाड़ी से विनोद की गर्दन कट गई और वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा और कुछ ही देर बाद उसकी सांसे थम गई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इस मामले में मृतक के भाई मनोज की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी देवी प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया सीओ रानीगंज अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश की जा रही है और हम आरोपी के खिलाफ उचित कार्यवाही करेंगे।