pratapgarh-new-ayurveda-medical-and-yoga-camp-organized
आयुर्वेद चिकित्सा एवं योग शिविर का आयोजन
प्रतापगढ़ 16 मार्च (पी.एम.ए)
बीमारी से बचाव एवं स्वास्थ्य संबंधी परामर्श जन जन तक पहुचाने के लिए आयुष चिकित्सक लोगों से शिविर के माध्यम से संपर्क कर रहे हैं। इसी कड़ी में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ सरोज शंकर राम के संयोजन में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रामापुर द्वारा आयुष आपके द्वार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 16 मार्च को ग्राम सभा लौली पोख्ता खाम मंगरौरा विकास खंड स्थित प्राथमिक विद्यालय में किया गया।
प्रदेश सरकार की “आयुष आपके द्वार” योजना के अंतर्गत लगाए जा रहे इस शिविर में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रामापुर कोहड़ौर के प्रभारी चिकित्साधिकारी
डॉo अवनीश पाण्डेय द्वारा 65 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गयी एवं योग अभ्यास कराया गया।
डॉ अवनीश ने छात्रों एवं ग्रामीणों को स्वस्थ रहने की सलाह देते हुए कहा कि पोषक आहार, स्वच्छ पेय जल एवं स्वच्छ पर्यावरण हमें 80 प्रतिशत बीमारियों से बचाता है।आज जोड़ों के दर्द एवं पेट की बीमारी से परेशान मरीजों की संख्या बढ़ रही है जिसका कारण विरोधी आहार का सेवन, गलत जीवनशैली एवं व्यायाम न करना है।
शिविर में छात्रों एवं ग्रामीणों को महत्वपूर्ण आसनों, प्राणायाम एवं सूर्यनमस्कार के विषय मे जानकारी दी गयी।
डॉ अवनीश ने संचारी रोग के प्रति जागरूकता के लिए लोगों को शपथ दिलाई और कहा कि संचारी रोग का नियंत्रण साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल व एहतियाती उपायों को अपनाकर ही किया जा सकता है। शिविर में डॉ अवनीश पाण्डेय, फार्मासिस्ट सुनील कुमार पांडेय, वार्ड ब्वाय राजेश कुमार, विनोद कुमार मिश्र, प्रधानाध्यापिका शैलजा पटेल, जयप्रकाश तिवारी, सुशील कुमार मिश्र, प्रभावती, सुभाष कुमार, निशा तिवारी, शिव श्याम, किरन मिश्रा उपस्थित रहे।
यह भी देखे >> होली के पर्व को लेकर बाघराय थाने में पीस कमेटी की बैठक संपन्न
>>> जनपद के विभिन्न स्थानों से कई वांछित अपराधी गिरफ्तार
रामलाल सरोज की रिपोर्ट