Pratapgarh news | लाश मिलने से मचा हड़कंप | news india 80
सड़क के किनारे युवक की मिली लाश मचा हड़कंप
कंधई थाना अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने परिजनों को सूचना देते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
विवेक पांडेय, संवाददाता पट्टी
प्रतापगढ़ जनपद के रखहा बाजार में सड़क किनारे युवक की मिली लाश मचा हड़कंप मृतक विनोद कुमार गौतम उम्र 26 वर्ष पुत्र राम मनोहर निवासी धौराहरा थाना क्षेत्र के अंत का रहने वाला था बीते 15 साल से अपने नाना रामभरोस गांव ताला बाजार थाना क्षेत्र कन्हैया मे रह रहा था।
स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक विनोद कुमार नशे का आदी था और बीती रात बाजार में नशा करके रात 10:00 बजे तक ड्रामा कर रहा था किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत की आशंका जताई जा रही है। सुबह स्थानीय लोगों ने जब युवक की लाश रखहा बाजार में पुल के पास सड़क किनारे पड़ा दिखाई दिया तो लोगो ने कंधई पुलिस को सूचना दी।
मौके पर मय फोर्स से पहुंचे थाना अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने तुरंत परिजनों को सूचना देते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया मामला कंधई थाना क्षेत्र के रखहा बाजार का है।
यह भी पढ़े >>>मूर्ति विसर्जन को रहे श्रद्धालुओं को गांजे से भरी कार रौंदा
>>>> सुप्रीम कोर्ट ने क्यों लगाई उत्तर प्रदेश सरकार को फटकार
विवेक पांडेय, संवाददाता पट्टी