Sunday, December 1, 2024
Homeप्रतापगढ़सोढ में पैर डालकर तोड़ रहे हो घर फूक तमाशा देख रहे...

सोढ में पैर डालकर तोड़ रहे हो घर फूक तमाशा देख रहे हो | news india 80

सोढ में पैर डालकर तोड़ रहे हो,घर फूक तमाशा देख रहे हो | news india 80

breaking news,hindi news,up pratapgarh news,pratapgarh today news,up news,delhi news

पर्व के नाम पर बिगड़ता पर्यावरण का स्वरूप
मनोज यादव संवाददाता

सोढ में पैर डालकर तोड़ रहे हो
घर फूक तमाशा देख रहे हो

गुरुवार को राजधानी क्षेत्र दिल्ली पूरी तरीके से प्रदूषण के धुंध में तब्दील हो गया। कोर्ट में इसके खिलाफ टिप्पणी किया, सरकार सजग हुई लेकिन उन दोनों को छोड़िए उन्होंने अपनी औपचारिकता निभा दिया लेकिन क्या हमने अपनी जिम्मेदारी निभाई।

बढ़ती जनसंख्या बढ़ते वाहनों के भार से प्रदूषण की मार से पहले ही राजधानी की हवा जहरीली हो गई है लेकिन खुशियों के इस त्योहार में हम खुद के घर को जलाकर तमाशा देखने के आदी बन गए है। यह पर्यावरण हमारा घर ही तो है, प्रकृति ने हमे बड़ी शालीनता से उसे सौपा था।

delhi news ok

लेकिन हमने अपनी असभ्यता और बेतरतीब जीवन शैली से उसे उजाड़ दिया है। शुद्ध आक्सीजन नही मिल रहा है तो यह भारतीय संविधान के आर्टिकल 21 का सीधा उल्लंघन है लेकिन कोर्ट की टिप्पणियां सिर्फ सरकार पर नही होती है वह हमारी जिम्मेदारियों को झकझोरने का काम करती है अफसोस इंसान रस्मअदायगी की रवायत में खुद और आने वाली पीढ़ियों की की बिल्कुल भी चिंता नही कर पा रहा है।

यह भी पढ़े >>>जमीनी विवाद को लेकर चले कुल्हाड़ी और फावड़े कई लोग घायल।

दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा होती है गोवर्धन पूजा मानव जीवन के साथ प्रकृति के संतुलन का भी त्यौहार कहा जाता है पेड़ पौधे पर्वत प्रकृति के साथ मानव का अटूट संबंध है लेकिन राजधानी की बिगड़ी हुई आबोहवा यह बता रही है कि मानव जाति खुद की जिम्मेदारी और प्रकृति को भूल चुका है जल्द ही अगर सभी लोग इस के प्रति सचेत नहीं हुए थे हिंदुस्तान में सारी हवा धुंध में तब्दील हो जाएगी।

अन्य खबरे >>>नवविवाहिता दानव रूपी दहेज की बेदी का हुई  शिकार 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments