प्रतापगढ़ की दिन भर की बड़ी खबरे
Pratapgarh’s big news of the day
सपा कार्यकारिणी सदस्य विजय यादव हुए गिरफ्तार
1- प्रतापगढ़ जिले के पट्टी विधानसभा क्षेत्र के सदहा गांव निवासी तथा समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता विजय यादव आज गिरफ्तार हो कर लिए गए। आपको बता दें कि विजय यादव पंचायत चुनाव में आसपुर देवसरा ब्लाक प्रमुख के चुनाव के बवाल में आरोपी थे, जिसके बाद से विजय यादव फरार चल रहे थे, आज पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया उनके गिरफ्तारी से पहले कंधई,पट्टी और आसपुर देवसरा थाने की फोर्स मौजूद रही, गिरफ्तारी के बाद से समाजवादी नेता और कार्यकर्ताओं में काफी रोष देखा गया।
2- कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ़ जिले के कुंडा थाना से पुलिस चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कुंडा थाना क्षेत्र के मियां का पुरवा गांव पछिया बरई से एक महिला संगीता सरोज पत्नी नाटा सरोज जनपद प्रतापगढ़ को 20 20 लिटर की 2 पीपे में अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है । और मौके पर मौजूद लगभग डेढ़ कुंटल से ज्यादा लहन नष्ट किया गया है।
3- फर्जी तमंचे और कारतूस के साथ एक धराया
प्रतापगढ़ जिले के थाना बाघराय से पुलिस चेकिंग के दौरान उपनिरीक्षक धनंजय राय द्वारा मुखबिर से सूचना मिली की थाना क्षेत्र के आजाद नगर चौराहे से जमलामऊ जाने वाले रास्ते पर नहर की पुलिया पर एक वांछित अभियुक्त राहुल सिंह पुत्र हरिकेश बहादुर सिंह निवासी मलाक तिलहाई थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।और उसके पास से एक टीवीएस मोटरसाइकिल और एक तमंचा तथा उसके पास से जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किया गया।
4- गेहूं पिसाने जा रहे युवक को बाइक सवारों ने रास्ते में रोककर जमकर पीटा
प्रतापगढ़ जिले के मांधाता थाना क्षेत्र के रामपुर बंतरी में एक युवक घर से गेहूं पिसाने के लिए निकला था कि रास्ते में बाइक सवार पांच युवकों ने उसको रोक लिया और उसकी जमकर पिटाई की आरोपियों के पास से तमंचे के संग फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुई है, मारपीट करते देख लोगों ने फोटो खींच लिया था।
5- घर में घुसकर बेखौफ बदमाशों ने किया लूटपाट और घर मालिक तथा उसकी पत्नी पुत्री को मारपीट कर किया अधमरा
प्रतापगढ़ कुंडा हथिगवां थाना क्षेत्र के परेवा नारायन गांव में अफसर हुसैन के घर में बदमाश सीढ़ी के रास्ते घर मे प्रवेश किये और लूटपाट करने लगे लूटपाट होता देख अफसर तथा उसकी पत्नी पुत्री ने विरोध किया तो बदमाशों ने उन लोगों की जमकर पिटाई कर दी, लूटपाट करने के बाद बदमाश मौके से रफूचक्कर हो गए मामले की सूचना पर इलाकाई पुलिस तथा अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी और क्षेत्राधिकारी कुंडा के साथ फील्ड यूनिट टीम मौके पर मौजूद रही । मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा कर अन्य कार्यवाही में जुट गई।
6- दो बाइक सवारों की आपस में भिड़ंत चार घायल दो की हालत नाजुक
प्रतापगढ़ जिले के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर प्राइमरी स्कूल के पास दो बाइक सवार आमने-सामने भिड़ गए, जिसमें 2 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। आपको बता दें कि दुर्गेश पटेल उम्र 25 वर्ष सुल्तानपुर से अपने रिश्तेदार के यहां सल्हीपुर कंजास जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी टक्कर मदाफरपुर प्राइमरी स्कूल के पास हो गई ,जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया वहां पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे में बबलू वर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी ढेलहा थाना कंधई का पैर फैक्चर हो गया, और वहीं पर उसके साथी रघुनाथ वर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी ढेलहा थाना कंधई को गंभीर चोटें आई हैं।। फिलहाल 1 लोग का अभी तक पता नहीं चल सका है । जैसे ही घटना की जानकारी इलाकाई पुलिस को हुई तो चौकी प्रभारी रणजीत सिंह अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया।
7- व्यापारी को मिली जान से मारने की धमकी
प्रतापगढ़ जिले के अंतू थाने के गड़वारा बाजार के एक इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार को फोन पर कोई अज्ञात व्यक्ति फोन, व्हाट्सएप के माध्यम से जान से मारने की धमकी और भद्दी भद्दी गालियां दे रहा है जान से मारने की धमकी की सूचना से व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है । व्यापारी ने पुलिस से मामले की शिकायत कर जान माल बचाने की गुहार लगाई है।
>>> कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने किया निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा
यह भी देखे >> जिले में अपराधियों पर कसेगा शिकंजा
>>>>
न्यूज़ इंडिया 80 टीम