Pratapgarh-News>Pratapgarh-Latest -News /3 dashed with illegal liquor
अवैध शराब के साथ 3 धराये – 3 dashed with illegal liquor
जनपद के थाना लालगंज से उ0नि0 श्री राजेश कुमार शुक्ला मय हमराह द्वारा थानाक्षेत्र लालगंज के अझारा से 01 अभियुक्त भुग्गन पुत्र राम स्नेही सरोज निवासी अझारा थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 712/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
यह भी पढ़ें >> बाजार गए युवक को पीटा
>>जिला अस्पताल के अंदर से हुयी चोरी
जनपद के थाना लालगंज से उ0नि0 श्री उमेश कुमार पाण्डेय मय हमराह द्वारा थानाक्षेत्र लालगंज के महंगुआ मोड़ से 01 अभियुक्त प्यारेलाल वर्मा पुत्र राम रसीले वर्मा निवासी सलेम भदारी थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 713/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
>>अफसरों के सामने युवक को मारी गोली
जनपद के थाना लालगंज से उ0नि0 श्री जय किशुन यादव मय हमराह द्वारा थानाक्षेत्र लालगंज के ग्राम जेवई से 01 अभियुक्त हरिकेश पुत्र सहदेव निवासी जेवई थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 714/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
रामलाल सरोज की रिपोर्ट