Wednesday, February 12, 2025
Homeभारतमहाशिवरात्रि के दिन गंगा में डूबी 4 बालिकाएं

महाशिवरात्रि के दिन गंगा में डूबी 4 बालिकाएं

pratapgarh-news-4-girls-immersed-in-ganga-on-mahashivaratri

कुंडा / प्रतापगढ़

महाशिवरात्रि के दिन गंगा में डूबी 4 बालिकाएं , दो बालिकाओं को किसी तरह मल्लाहों ने बचाया

लेकिन दो का फिलहाल नहीं लग सका सुराग , यह हादसा मानिकपुर शाहाबाद पक्का घाट पर हुआ । हादसा कुंडा प्रतापगढ़ प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर इलाके के शाहाबाद पक्का घाट पर महाशिवरात्रि का पर्व होने के चलते बहुत भारी भीड़ थी , जहां पर नहाने के लिए आई 4 बालिकाएं नहाते समय गंगा में गहरे पानी के बीच चली गई।

आसपास के लोगों की निगाहें जब उन पर पड़ी तो मल्लाहों ने किसी तरह काफी मशक्कत के बाद दो बालिकाओं को जिंदा बचा लिया लेकिन 2 और बालिकाओं का कोई पता नहीं चल सका । सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने उन लड़कियों को ढूंढने के लिए गोताखोरों को नदी में उतारा। मानिकपुर कस्बे से सटे हुए अंता मऊ गांव के मांगता टोला से बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 30 लोग महाशिवरात्रि के अवसर पर गंगा स्नान के लिए शाहाबाद घाट पर आए थे । इनमें से बालिकाएं तथा उनके साथ महिलाएं भी थी , अचानक से ही नहाते समय चार लड़कियां काफी गहरे पानी में चली गई और चारों जब डूबने लगी तो वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने देखा तो चीख-पुकार मच गई ।

वहां पर मौजूद गोताखोरों ने किसी तरह अंजलि पुत्र श्यामलाल प्रियंका पुत्री राम अभिलाष को किसी तरह डूबने से बचा लिया लेकिन वहीं पर ही दो और लड़कियां बेगम पुत्री प्रताप तथा संगीता पुत्री अनमोल गहरे पानी में समा गई , इस घटना के चलते घाट पर कोहराम मच , गया शोर-शराबे पर आसपास की भी काफी लोग इकट्ठा हो गए थे ।

यह भी पढ़े >> देखिये सरस्वती वंदना ,हे सुर की देवी मां वाणी में मधुरता दी 

>>> जहर खा कर विवाहिता ने दी जान 

आनन-फानन में किसी तरह गोताखोरों को बुलाकर पुलिस ने नदी में उतारा, लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी उन दोनों लड़कियों का पता नहीं चल ।

अंकुश यादव की रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments