गुरुवार से शारदीय नवरात्र की हुई शुरुआत
Pratapgarh news | गुरुवार से शारदीय नवरात्र की हुई शुरुआत | news india 80
माँ चामुंडा के दर्शन को मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों का लगा तांता
बाघराय/प्रतापगढ़
शारदीय नवरात्र के पहले दिन ही बाघराय थाना क्षेत्र के चामुंडा देवी धाम देवी मंदिर में माता के दर्शन को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। बिहार विकास क्षेत्र की शक्तिपीठ माँ चामुंडा धाम देवी मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है और भक्त देवी मां के दर्शन-पूजन कर उनसे अपनी कामनाएं पूरी होने का आशीर्वाद ले रहे हैं।
नवरात्र के पावन पर्व पर देवी मंदिरों को ख़ूबसूरती से सजाया गया है तो साथ ही सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गए हैं। देवी मंदिरों में शैलपुत्री स्वरुप में मां की भव्य आरती कर भोर में ही मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए। आरती के वक्त मौजूद श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाते हुए देवी गीत भी गाए। शारदीय नवरात्र के पहले दिन ज़्यादातर श्रद्धालु व्रत रखे हुए हैं।
मंदिर के मुख्य पुजारी के मुताबिक पिछले साल शारदीय नवरात्रि पर कोरोना की गाइडलाइन की वजह से दिक्कतें थीं लेकिन इस साल सरकार की तय गाइडलाइन के मुताबिक ही भक्त यहां पर पहुंचकर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए देवी मां की आराधना कर रहे हैं।
यह भी पढ़े – प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को प्रेमिका के परिजनों ने पीट पीट कर मार डाला
अंकुश यादव की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी के मामंले में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सर्कार को लगाई फटकार