Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़युवक की हत्या कर शव को लटकाया

युवक की हत्या कर शव को लटकाया

yuwak ki hatyapratapgarh-news-after-killing-the-young-man-and-hanged-the-dead-body

युवक की हत्या कर शव को लटकाया

परिजनो ने हत्या करके शव को पंपिंग सेट के कमरे के चुल्ले मे रस्सी के सहारे लटकाने का लगाया आरोप
बाघराय/प्रतापगढ़
बाघराय थाना क्षेत्र के भीखापुरकानेडीह गांव निवासी रमेशबक्स सिंह का बेटा अभिषेक सिंह 23 वर्ष शनिवार की रात 9:00 बजे के करीब चरी की सिंचाई करने हेतु पंपिंग सेट पर गया था घर से मात्र 200 मीटर की दूरी पर पंपिंग सेट स्थित है, देर रात वह घर वापस नहीं लौटा परिजनों ने सोचा कि पंपिंग सेट पर ही सो गया होगा सुबह आएगा जब सुबह 7:00 बज गए अभिषेक सिंह नहीं लौटा तो उसके भाई लोकेन्द्रप्रतापसिंह पंपिंग सेट पर गए तो उसका शव चुल्ले से लटकते हुए देखकर होश उड़ गये।  तुरंत इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर शव को चुल्ले से उतरवाया किसी तरह परिजनों व मौजूद भीड को समझा बुझा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया।

इधर मृतक के पिता रमेश वक्ससिंह ने आरोप लगाया है कि, मेरे बेटे की हत्या  करके शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया है।
लोकेंद्र प्रताप सिंह ने थाना बाघराय में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के प्रधान पति बैजनाथ गुप्ता व संतोष कुमार व राजकुमार एवं उनके सहयोगियों ने मेरे भाई अभिषेक सिंह की हत्या करके शव को फांसी के फंदे से लटका दिया, बाघराय पुलिस ने प्रधान पति बैजनाथ गुप्ता समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार का कहना है कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है शव पीएम को भेजा गया है रिपोर्ट आते ही कार्यवाही की जाएगी।

प्रतापगढ़ अंकुश यादव की रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments