गोवंश लादकर ले जा रहे बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर
प्रतापगढ़
आपको बता दें कि प्रतापगढ़ में अपराधियों के हौसले इस समय बहुत ही बुलंद हैं और और उनका ना ही पुलिस का कोई भय उनके अंदर नहीं रह गया है प्रतापगढ़ के थाना हथिगवां थाना प्रभारी उदय त्रिपाठी बैरियर लगाकर वाहन चेकिंग कर रहे थे क्योंकि इस समय प्रतापगढ़ जिले में बदमाशों की तूती बोल रही है तथा पुलिस का भय उनके अंदर से पूरी तरह समाप्त दिख रहा है।
घटना का खुलासा करने में विफल प्रतापगढ़ पुलिस
थाना हरियावा क्षेत्र के प्रयागराज लखनऊ मार्ग के खिदिरपुर चौराहे पर चेकिंग कर रहे थाना प्रभारी ने देखा कि एक ट्रक जिसमें काफी गाय बछड़े लगे हुए थे इसे देखते ही पुलिस ने इसको रोकने का प्रयास किया लेकिन बदमाश गाड़ी लेकर भागने लगे तभी थाना प्रभारी उदय त्रिपाठी ने गाड़ी से ट्रक का पीछा किया लेकिन बदमाशों ने थाना प्रभारी की गाड़ी में टक्कर मार दिया जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर क्षतिग्रस्त हो गई और लेकिन उसमें बैठे पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए
नही लगा प्रमोद पांडे के कातिलों का सुराग
इस दौरान पशु तस्करों ने पुलिस पर पर फायर करना शुरू कर दिया लेकिन मुस्तैद पुलिस वालों ने 2 लोगों को दौड़ाकर पकड़ा तथा उसका एक साथी मौके से भागने में सफल रहा । घटना की सूचना मिलते ही सीओ कुंडा जितेंद्र सिंह परिहार भारी पुलिस बल के साथ वारदात की जगह पर पहुंच गए
रामलाल सरोज की रिपोर्ट