बेटियों को भी बेटों की तरह मिलें सम्मान- सालिक राम
पट्टी प्रतापगढ़ में राजकीय बालिका इण्टर कालेज जामताली मे चाइल्डलाइन से दोस्ती एंव मिशन शिक्त के अंतर्गत सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार व महिला एंव बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में इस कार्यक्रम सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है। चाइल्डलाइन के सेन्टर कोऑर्डिनेटर कृष्ण कांत राय ने कहा कि पुलिस न केवल बालिकाओं के लिए बल्कि प्रत्येक महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी समय पर तत्पर है।
यह भी पढ़े >> चोरो ने पीछे दुकान का दरवाजा तोड़ किया लाखो पर हाथ साफ
राय ने महिलाओं और बच्चों से संबंधित हेल्पलाइन नंबर 1098 ,181, 112,1090,1076 की जानकारी दी इन सेवाओं का बेझिझक उपयोग करने का आह्वान किया और बेटियों को भी बेटों की तरह सम्मान मिलना चाहिए। इसी क्रम में राजकिय इण्टर कालेज के प्राचार्य डा. सालिक राम ने बालिकाओं को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया साथ बालिका कि सुरक्षा के लिए शपथ भी दिलाया एंव
वर्तमान समय में संचालित कई सरकारी योजनाओं से बालिकाओं को अवगत कराया ।
इसे भी पढ़े >>>गोकशी करने जा रहे चार गिरफ्तार
इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए चाइल्डलाइन के सदस्य हकीम अंसारी ने कहा कि छात्राएं स्वयं की सुरक्षा कर सके और चुप्पी तोड़ कर अपनी समस्याओं को अध्यापक अध्यापिका व अपने अभिभावक के साथ शेयर करें। छात्र छात्राओं को निडर होकर अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों को अपने परिवार व अध्यापकों के साथ मिलकर समाधान करना चाहिए। इस कार्यक्रम में आजाद आलाम, अभय राज, रीना यादव, एंव अध्यापक गण उपस्थित रहे।
चन्दन पटेल की रिपोर्ट