pratapgarh-news-brijesh-chakraborty-got-success-in-mbbs-exam
👉 बृजेश चक्रवर्ती को एमबीबीएस परीक्षा में मिली सफलता
👉 चक्रवर्ती कुल में आठवें डॉक्टर के रूप में सुमार हुए डॉक्टर बृजेश
👉 कुछ ही सप्ताह पूर्व बृजेश के सगे भाई विजय ने भी एमबीबीएस में सफलता प्राप्त किया था
प्रतापगढ़ – दिनांक 29-04-2021 को लखनऊ मेडिकल कॉलेज का एमबीबीएस रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें चक्रवर्ती हॉस्पिटल पट्टी प्रतापगढ़ के संचालक डॉक्टर चक्रवर्ती के जेष्ठ पुत्र बृजेश चक्रवर्ती को एमबीबीएस में सफलता प्राप्त हुई। कुछ ही सप्ताह पहले आगरा मेडिकल कॉलेज का रिजल्ट घोषित हुआ था जिसमें डॉक्टर चक्रवर्ती के दूसरे पुत्र विजय चक्रवर्ती ने सफलता हासिल कर कुल का नाम रोशन किया था। उसी प्रकार आज पुनः डॉक्टर चक्रवर्ती के आंगन में खुशियों का माहौल व्याप्त हो गया।
जब उनके जेष्ठ पुत्र बृजेश को सफलता मिली। सुखद समाचार मिलते ही बधाई देने वालों का तांता लग गया। डॉक्टर चक्रवर्ती मूल निवासी अकबरपुर के रहने वाले है। आपको बता दें कि चक्रवर्ती खानदान में बृजेश को लेकर कुल आठ डॉक्टर आम जनमानस को सेवाएं दे रहे है। डॉक्टर बृजेश चक्रवर्ती चक्रवर्ती कुल के आठवें डॉक्टर के रूप में सुमार होंगे।
यह भी देखे >>प्रशासन की कड़ी निगरानी में हुवा फिर से मतदान
विजय वर्मा पत्रकार प्रतापगढ़