pratapgarh-news/choro-ne-nakdi-samet-loot-liya-dukan
चोरों ने नकदी समेत लूट लिया दुकान
रेडीमेड की दुकान पर चोरों ने नगदी समेत कीमती कपड़ों पर किया हाथ साफ
चोरों पर लगाम लगाने में पुलिस नाकाम
इसे भी पढ़े >>वियतनाम में भारी तवाही
आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के दयाल गंज बाजार में बीती रात छत के रास्ते दुकान के अंदर प्रवेश कर अज्ञात चोरों ने रेडीमेड के कपड़े की दुकान में धावा बोलकर कीमती कपड़ों व नगदी पर हाथ साफ कर दिया।
यह भी पढ़े >>>चोर को पीटकर किया अधमरा
अरविंद कुमार वर्मा निवासी अकारीपुर दयाल गंज बाजार में कपड़े की दुकान चलाता है। शनिवार को अरविंद कुमार वर्मा के इकलौते 5 वर्षीय बेटे की मौत हो जाने के कारण दुकान दो दिन से बन्द थी। आज सुबह दुकान खोल कर देखा तो दुकान के सामान अस्त-व्यस्त पड़े थे,
और गल्ले में रखें एक हजार रुपए व कीमती कपड़े गायब थे, दुकान की हालत देखकर अरविंद के होश उड़ गए ।
चंदन पटेल की रिपोर्ट