pratapgarh-news-choro-ne-sendhmari-kar-udaya-hajaro-ka-mal
सेंधमारी कर ट्यूबवेल से चोरों ने उड़ाया हजारों का माल
बिहार/बाघराय/प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ में चोरो के हौशले बुलंद नहीं है उन्हें खाकी का खौफ
बाघराय थाना क्षेत्र के सकरदहा पुलिस बूथ बिहार के समीप चोरों ने समरसेबल ट्यूबवेल में सेंधमारी कर हजारों रुपये कीमत का माल चोरी कर लिया। सूचना पर पीआरवी 112 पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुए जांच शुरू कर दी है। बाघराय थाना क्षेत्र में चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं से लोगों में आक्रोश पनप रहा है।
बताते चलें कि रामदासपट्टी निवासी गिरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा पुत्र वंशीलाल विश्वकर्मा का खेत पड़ोसी गांव टेकीपट्टी में होने की वजह से वहीं समरसेबल ट्यूबवेल कराकर अपने व अन्य खेतों की सिंचाई का कार्य कराते हैं।
शुक्रवार की बीती रात में अज्ञात चोरों ने दीवार में सेंधमारी कर अंदर प्रवेश किया और स्टार्टर, स्टेबलाइजर व करीब तीस किलो सिंचाई की प्लास्टिक पाइप उठा ले गए,जिससे पीड़ित ने बाघराय थाना पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दी,जिससे विदित हो कि बाघराय थाना क्षेत्र में पूर्व में भी कई चोरी की घटनाओं को चोरों ने अंजाम दिया है,और इसी के लेकिन पुलिस अभी तक एक भी घटना का खुलासा नहीं कर सकी है।
यह भी पढ़े >>प्रेमी को घर में बुलाकर पीट पीटकर मार डाला
>>>सामूहिक दुष्कर्म के बाद महिला को जिन्दा जलाया
जिससे चोरो के बुलंद हौसलों के साथ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं,थाना प्रभारी बाघराय अखिलेश कुमार का कहना है कि सूचना पर घटना की जांच कराई जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।
प्रतापगढ़ से अंकुश यादव की रिपोर्ट