Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़स्वयं के धनराशि से बनवाएंगे सामुदायिक शौचालय

स्वयं के धनराशि से बनवाएंगे सामुदायिक शौचालय

edf624b2 eae1 4650 85ee 3bedc1dc06c4 1pratapgarh-news-community-toilets-will-be-built-with-own-funds

स्वयं के धनराशि से बनवाएंगे सामुदायिक शौचालय

भाजपा नेता विन्देश्वरी प्रसाद तिवारी उर्फ पिंटू तिवारी गोद ली मान्धाता पी एच सी में स्वयं के धनराशि से बनवाएंगे लाखो रुपए की लागत से सामुदायिक शौचालय।

ऐसे भाजपा के सांसद, विधायक को लेनी चाहिए सबक , मंगलवार को सामुदायिक शौचालय का होगा शिलान्यास।

मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा हमे विरासत में मिली है और आगामी विधानसभा चुनाव में रानीगंज से करूंगा दावेदारी यदि पार्टी विश्वनाथगंज से दी टिकट तो नही रहेगा कोई परहेज।

भाजपा नेता विंदेश्वरी प्रसाद तिवारी उर्फ पिंटू तिवारी ने मांधाता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को कुछ समय पहले स्वयं लिया था गोद।

इस मौके पर पिंटू तिवारी ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शौचालय की व्यवस्था कराना पहला लक्ष्य है, जिसका पी एच सी के प्रांगण में होगा निर्माण।

कोविड-19 समेत कई मुद्दों पर उन्होंने चर्चा की और बताया कि किस तरह से सांसद विधायक जीतने के बाद क्षेत्र में झांकने नही आते सम्मानित जनता यदि स्नेह आशीर्वाद से साथ दिया तो विकास धरातल पर करके दिखाऊंगा।

>> रास्ते के अभाव में घर में रहने को मजबूर हुई महिला नहीं हो रही कार्यवाही

 >>> प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विरोधी दलों पर जमकर भड़के सपाई 

atul

 

अतुल यादव की रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments