pratapgarh-news-elderly-beaten-to-death-with-sticks-and-sticks-in-a-sugarcane-breaking-dispute
गन्ना तोड़ने के विवाद में अधेड़ की लाठी-डंडों से पीट पीटकर हत्या
प्रतापगढ़ जिले में हत्याओं का दौर कोई पुराना नहीं है ना ही लोगों को पुलिस का भय है ना ही उनके अंदर इंसानियत का गुण है जिसके चलते आए दिन जिले में हो रहे हैं घटनाएं
कोहड़ौर /प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ जिले के कोहड़ौर थाना अंतर्गत पीथापुर गांव के बाहर रोड पर पुलिस को सूचना मिली कि एक शव पड़ा हुआ है । इलाकाई पुलिस जब वहां पर पहुंची तथा पूछताछ में पता लगाई तो पता लगा कि मृतक धीरेंद्र बहादुर सिंह पुत्र स्वर्गीय मुन्ना सिंह जिनकी उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम पीथापुर थाना कोहड़ौर बताया गया ।
पुलिस ने बताया कि वहां पर स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि रात में लगभग 10:00 बजे धीरेंद्र बहादुर से कुछ लोगों से गन्ना तोड़ने को लेकर विवाद हो गया जहां पर वह लोग धीरेंद्र बहादुर सिंह के साथ गाली गलौज करने लगे तथा हाथापाई पर उतर आए इसके बाद जब धीरेंद्र बहादुर सिंह ने उन लोगों का विरोध किया तो वह लोग लाठी-डंडों से धीरेंद्र बहादुर सिंह की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी।
घटनास्थल पर प्रभारी पुलिस अधीक्षक अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई फिलहाल पुलिस ने स्थिति को सामान्य बनाने के लिए काफी प्रयास किया जिससे स्थिति फिलहाल सामान्य है, इस संबंध में मृतक के परिजन ने नामजद तहरीर दी है । तहरीर पड़ने पर कानूनी कार्यवाही कर जांच पड़ताल की जा रही है ।अब देखना यह होगा कि मामला पुलिस कब तक सुलझाती है।
यह भी देखे >>शराब माफिया के घर गरजा बुलडोजर,ध्वस्त किया गया अवैध निर्माण
रामलाल सरोज की रिपोर्ट