ट्रैक्टर में घुसी बाइक पिता पुत्र की मौत
प्रतापगढ़/पट्टी
प्रतापगढ़ जिले के पट्टी क्षेत्र के हरीपुर बरदैता निवासी राममूर्ति सिंह अपने बेटे के साथ संगम स्नान के लिए गए हुए थे जहां लौटते वक्त प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज पट्टी रोड पर सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर में बाइक घुस गई,जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए , मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से प्रयागराज पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। प्रतापगढ़ जिले के पट्टी क्षेत्र के हरीपुर बरदैता निवासी राममूर्ति सिंह जोकि हरीपुर बरदैता में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत थे।
अभी लगभग 6 साल पहले ही वह रिटायर्ड हुए थे सोमवार की सुबह वह अपने बेटे अजय के साथ प्रयागराज संगम स्नान के लिए गए हुए थे वह अपने बेटे अजय के साथ वापस प्रयागराज से लौट ही रहे थे कि रानीगंज इलाके के विष्णुपुर गांव के पास सड़क के किनारे एक ट्रैक्टर खड़ा हुआ था वहां पर पहुंचते ही अजय की बाइक अनियंत्रित होकर टैक्टर की ट्राली में घुस गई जिससे पिता-पुत्र सड़क पर जा गिरे आसपास के लोग भागकर घटनास्थल की तरफ आए तथा पुलिस को सूचना दी,
सूचना मिलते ही इलाकाई पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से सी एच सी रानीगंज ले गई जहां पर दोनों की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। प्रयागराज पहुंचने पर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने पिता पुत्र को मृत घोषित कर दिया ,घटना की सूचना परिवार में मिलते हैं परिवार में कोहराम मच गया।
शिव कुमार पाल की रिपोर्ट