Wednesday, February 12, 2025
Homeभारतसी एच सी बाघराय में प्रथम डोज दूसरी डोज का लगा...

सी एच सी बाघराय में प्रथम डोज दूसरी डोज का लगा कोरोना का टीका

korona tika bhaghraypratapgarh-news-first-dose-at-chc-baghrai-second-dose-gets-corona-vaccine

सी एच सी बाघराय में मंगलवार तक 2576 लोगो को प्रथम डोज व976 लोगो को दूसरी डोज का लगा कोरोना का टीका

बाघराय प्रतापगढ़

समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाघराय प्रतापगढ़ में मंगलवार को सीयचसी अधीक्षक डॉ शबीब हैदर ने अपने प्रवेक्षण में कोरोना का टीका लोगो को लगावाया।   इस अवसर पर एनम सावित्री देवी व फार्मासिस्ट कौशलकिशोर सिंह सहित डॉक्टर्स मौजूद रहे।इस अवसर पर पंजीकरण कर रहे हैं,घनश्याम यादव ने बताया कि मंगलवार को कुल 45 लोगो को प्रथम डोज, व 4लोगो को दूसरी डोज दी गयी।

इस अवसर पर डॉ शबीब हैदर ने बताया कि अब तक कुल2576 लोगो को प्रथम डोज व976 लोगो को 2 डोज की खुराक दी गयी,मंगलवार को खबर लिखे जाने तक कुल 45 लोगो को प्रथम डोज व4 लोगो को दूसरी डोज दी गयी, मंगलवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महसंघ के जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार पांडेय, भी सियचसी बाघराय पहुँचकर टीका लगवाया।

इस डॉक्टरों ने श्री पांडेय को बधाई दिया है। साथ ही डॉ शबीब हैदर ने अजयकुमार पांडेय को टीकाकरण का प्रमाण पत्र भी दिया।जिसमे ब्लॉक कर्मी स्वास्थकर्मी,सहित 60 प्लस के लोग शामिल है, डॉ हैदर ने बताया कि अब तक कोरोना टीका के लोगो की जागरूकता व उत्साह सन्तोष जनक रहा है।इसमे सभी स्टाप का सहयोग सराह नीय रहा। टीकाकरण के दौरान महिला चिकित्सक शीलू केशरी, डॉ आरिफ जाफरी, डॉ शुशील मिश्र,डॉ शिवम शर्मा,डॉ शौरभ सिंह,रामसूरत यादव अशोक, ज्ञानदेर, संदीप व पत्रकार सुनील त्रिपाठी सहित सभी स्टाप मौजूद रहे।  सभी ने कोरोना टीकाकरण अभियान में पूरी तन्मयता से सहयोग कर रहे है।

यह भी देखे >> कोरोना टीका लगने के बाद वृद्ध की मौत ,देखे पूरी रिपोर्ट 

  >>> शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

अंकुश यादव की रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments