Tuesday, February 11, 2025
Homeभारतफॉर्चूनेटली किसान प्रोड्यूसर कंपनी नई रोशनी बनकर आई है:रानी मिश्रा

फॉर्चूनेटली किसान प्रोड्यूसर कंपनी नई रोशनी बनकर आई है:रानी मिश्रा

rani mishrapratapgarh-news | fortunately-kisan-producer-company-has-come-as-a-new-light-rani-mishra

भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त

फॉर्चूनेटली किसान प्रोड्यूसर कंपनी ने किसानों एवं सदस्यों को रोजगार एवं स्वरोजगार की व्यवस्था प्रधान करने को कहा रानी मिश्रा

पट्टी तहसील के बाईपास रोड वार्ड नंबर 7 कुम्हिया पट्टी में फॉर्चूनेटली किसान प्रोड्यूसर कंपनी ने किसानों के सहायता के लिए समूह बनाकर लोगों को संगठित कर लोगों तक भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त और गरीब जनता की मदद के लिए ऑर्गेनाइजर रानी मिश्रा ने कंपनी की तरफ से सदस्यता लेने और उससे मिलने वाले लाभ को लोगों तक गांव गांव जाकर मीटिंग करके गांव के लोगों को जानकारियां प्रदान कर रहे हैं।

Pratapgarh Breking news,

Hindi news Pratapgarh

आपको बता दें कि इस कंपनी में किसानों को समूह बनाकर संगठित करना उर्वरक बीज एवं कीटनाशक सरकारी मूल्यों पर उपलब्ध सरकारी सुविधाओं एवं अनुदान को सदस्यों तक पहुंचाने की व्यवस्था कंपोस्ट खाद बनाने की व्यवस्था जैविक खेती को प्रोत्साहित करने की व्यवस्था कृषि उत्पादक समूह में सलाह हेतु किसान मित्र इससे अनेक सुविधाएं इस कंपनी में प्रदान की जा रही है।

इस कंपनी से लोगों को धान गेहूं अरहर चेरी केले की खेती पपीते की खेती हल्दी की खेतीऔर अन्य बीज बाजार से कम रेट में उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे किसान भाई ज्यादा से ज्यादा कम पैसों में उपज कर सकें।

यह भी देखें >> शासन और सियासत का बिगड़ा खेल 

>>>संदिग्ध दशा में पति पत्नी की मौत 

विवेक पाण्डेय की रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments