Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़गोमांश के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

गोमांश के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

pratapgarh-news/gomansh-ke-sath-girftar

प्रतिबंधित मांस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

gomansh ke sath giraftarप्रतापगढ जिले के मांधाता थाना क्षेत्र से उपनिरीक्षक एसएम कासिम ने अपने हमराहियों के साथ मान्धाता थानांतर्गत बकुलाही नदी के पास एक अभियुक्त मोहम्मद शरीफ पुत्र स्वर्गीय शेर अली निवासी रामपुर बंतरी थाना मान्धाता पुलिस ने प्रतिबंधित 1 कुंटल 25 किलो गौ मांस के साथ गिरफ्तार किया ।

आपको बता दें कि प्रतापगढ़ जिले में अपराध घटने का नाम नहीं ले रहा है पुलिस को सूचना मिली कि बकुलाही नदी के पास एक आदमी गौ मांस के साथ वहां पर खड़ा हुआ है तभी पुलिस ने घेराबंदी कर अभियुक्त मोहम्मद शरीफ को गिरफ्तार कर लिया।

उसके पास से मांस काटने में प्रयोग होने वाला चार बड़ा छुरा और दो चाकू, 5 खून लगी चादर, प्लास्टिक की एक बोरी ,एक रस्सी तथा मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर जिसका नंबर यूपी 72 x 7205 पुलिस ने बरामद कर लिया जबकि उसके साथ संलिप्त 3 अभियुक्त मौके से फरार हो गए।

इसे भी पढ़े >>  फेफड़े निकालकर मासूम की हत्या 

इस प्रकरण में इलाकाई पुलिस ने अपराध संख्या 393/20 धारा 3/5 क/(1)गोवध निवारण अधिनियम बनाम सभी अभियुक्त गण व मुकदमा अपराध संख्या 394/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण : – मोहम्मद शरीफ पुत्र स्वर्गीय शेर अली निवासी रामपुर बंतरी थाना मांधाता जिला प्रतापगढ़

फरार /प्रकाश में आए अभियुक्तों का विवरण:-

मोहम्मद रकीब पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी रामपुर बनतरी थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ़

2- मोहम्मद हसीब पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी रामपुर बनतरी थाना मांधाता प्रतापगढ

3- मोहम्मद अनीस पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी रामपुर बनतरी थाना मांधाता जनपद जिला प्रतापगढ़

पुलिस टीम :- उपनिरीक्षक एस0एम0 कासिम मय हमराह मामला थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ़। 

रामलाल  सरोज की रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments