Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़दहेज के दानव से बेटियों को बचाएं सरकार और समाज

दहेज के दानव से बेटियों को बचाएं सरकार और समाज

cf52a46d 3ac1 4d3a bbdf 19da9b7e53d6pratapgarh-news-government-and-society-should-save-daughters-from-dowry-demon

दहेज के दानव से बेटियों को बचाएं सरकार और समाज — विष्णु जी महराज

कुण्डा प्रतापगढ़- वर्तमान समय में समाज दहेज रूपी दानव के चंगुल में फंसकर गर्त में गिर रहा है
कथित धनाढ्यों से लेकर आम जनमानस तक दहेज की भीख चीख -चीखकर मांगते दिखाई पड़ते हैं। अक्सर ऐसे मामले सुनने और देखने को मिलते हैं जिसमें सबकुछ ठीक-ठाक होने के बाद भी सिर्फ दहेज की मांग पूरी न होने से बरात नहीं लाई जाती या लौट जाती है , वर्ष में हजारों बेटियां सिर्फ दहेज की मांग पूरी कर पाने की वजह से जलाई जाती है मारी जाती है ।

और घटना के बाद सड़कों पर तख्तियां लटका कर लोग न्याय दो न्याय दो चिल्ला कर कुछ दिन बाद सब भूल जाते हैं। और स्वयं दहेज की भीख मांगने वालों की लाइन में खड़े हो जाते हैं,यह बातें कुण्डा तहसील अन्तर्गत आने वाले हथिगवां थाना क्षेत्र के हनुमाननगर हनुमान मंदिर पर आयोजित ” दहेज एक भीख ” विषय पर चिंतन शिविर में बजरंग सेना विधानसभा अध्यक्ष बालव्यास विष्णु जी महराज ने कहीं।महराज जी ने दहेज भीख और घातक बीमारी बताया।इस कुप्रथा को मिटाने के लिए युवाओं को आगे आने का आह्वान किया , समाजिक कुप्रथा को सामाजिक सहयोग से ही मिटाया जाना संभव है।

महराज जी ने अहमदाबाद के आयशा सुसाइड केस का जिक्र करते हुए कहा कि देश के सभी धर्म सम्प्रदाय के लोगों को साथ मिलकर दहेज को मिटाने के लिए आगे आना चाहिए चाहे आयशा हो या फातिमा चाहे प्रीती हो या प्रतिमा अब देश की कोई बेटी दहेज की बलिबेदी पर न चढ़े दहेज के भिखारियों को भीख दें दो लेकिन बेटी नहीं ,इस मौके धाम के महंत बालयोगी जी महराज, तहसील अध्यक्ष विवेकजी,तपस्वनी माता जी,महिलामोर्चा अध्यक्ष बंदनादेवी,आचार्यविनय,विमलगोपाल,आनंदकुमार,विमलयादव संयोजकजी,ध्रुव कुमार,पूजादेवी,आराधना मिश्रा,लालजी मिश्र बीरेंद्रबजरंगी,खुशीदेवी आदि लोगों ने दहेज से परहेज का संकल्प लिया।

यह भी पढ़े >> जिन्दा मिला सख्श जिसके हत्या के आरोप में काटी जेल आरोपी हिरासत में 

>>>नशे में धुत तीन बाइक सवार सड़क हादसे में घायल 

प्रतापगढ़ से अंकुश यादव की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments