Tuesday, February 11, 2025
Homeप्रतापगढ़ए टी एम चोर गिरोह का बड़ा खुलासा प्रतापगढ़

ए टी एम चोर गिरोह का बड़ा खुलासा प्रतापगढ़

pratapgarh-news-great-disclosure-of-atm-chor-gang-pratapgarh

ए टी एम चोर गिरोह का बड़ा खुलासा प्रतापगढ़

एटीएम चोरों के बड़े गिरोह का सीओ सिटी ने किया खुलासा

atm chorआपको बता दें कि इस समय एटीएम चोर काफी धड़ल्ले से चोरी कर रहे हैं किसी का एटीएम है तो किसी का पिन चुराकर के वास्ते एटीएम मशीन से करते हैं घटना को अंजाम इसी तरह से ही प्रतापगढ़ में भी एटीएम चोर काफी सक्रिय हो गए थे।

इसे भी पढ़े >>बिजली विभाग द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान काटे गए कनेक्शन 

जहां पर पुलिस का पहुंच पाना बहुत मुश्किल था इसलिए उनके हौसले बहुत ज्यादा बुलंद थे इसी दौरान प्रतापगढ़ सी ओ सिटी ने गिरोह का पर्दाफाश कर एक बड़ी सफलता हासिल की है।  नगर कोतवाल  प्रवीण कुशवाहा और टीम की सक्रियता से पुलिस ने एक युवती सहित 7 ए टी एम  चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़े >>> जमीन किसी और की बेच दिया किसी और ने 

 

ATM हैकर गिरोह के 07 सदस्य गिरफ्तार, एक अदद लैपटाॅप, एक अदद नोट पैड़, राइटर, विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरण, 18 ATM CARD, 08 अदद मोबाइल फोन, 03 अदद चार पहिया वाहन व 76,100/-रु0 नगद बरामद

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अनुराग आर्य के कुशल निर्देशन में कल दिनांक 06.11.2020 को जनपद के थाना कोतवाली नगर पुलिस व स्वाट टीम प्रतापगढ़ को ATM हैकर गिरोह के 07 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे एक अदद लैपटाॅप, एक अदद नोट पैड़, राइटर, विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरण, 18 ATM CARD, 08 अदद मोबाइल फोन, 03 अदद चार पहिया वाहन व 76,100/-रु0 नगद बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

01. रोहित कुमार पुत्र रामराज नि0 जोगापुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
02. अमित कुमार उर्फ अमृत लाल पुत्र बंशीलाल नि0 भैसवना थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।
03. रवि कुमार पुत्र स्व0 ननकू राम नि0 सिप्टैन रोड थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
04. सुरेश चन्द्र पुत्र स्व0 मक्खन लाल नि0 जेल रोड सहोदरपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
05. राजेश प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू पुत्र नरसिंह बहादुर सिंह नि0 भदोही थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
06. शालू उर्फ योगेश मिश्रा पुत्र आनन्द मिश्रा नि0 विक्रमपुर थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़।
07. बन्दना तिवारी पत्नी राकेश तिवारी नि0 भगवासे थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।

फरार अभियुक्तों का विवरणः-

01. कमलेश कुमार पुत्र छेदीलाल नि0 भुइदहा थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
02. जितेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ एसपी पुत्र नागेन्द्र बहादुर नि0 जमालपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।
03. जितेन्द्र मौर्या पुत्र राम खेलावन नि0 पुरानी जामताली वीरापुर रोड थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।
04. राहुल पुत्र रामराज नि0 काशीराम कालोनी मुर्गीफार्म थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगीः-

01. एक अदद लैपटाॅप।
02. एक अदद नोट पैड।
03. एक अदद मिनी डीएक्स -3 डिवाइस।
04. एक अदद यूएसबी मैग्नेटिक स्ट्रीप रीडर/राइटर एक अदद एमएसआर डिवाइस।
05. एक अदद साफ्टवेयर सीडी, दो अदद चार्जर मय केबल।
06. 18 ATM CARD
07. 08 अदद मोबाइल फोन।
08. 03 अदद चार पहिया वाहन (एक अदद आई20 नं0 यूपी 14 बीएन 1276, एक अदद टाटा टिगोर नं0 यूपी 32 जेवाई 0905 व एक अदद स्वीफ्ट डिजायर कार)
09. 76,100/-रु0 नगद।

गिरफ्तारी का स्थानः- सगरा ढलान तिराहा थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ श्री अनुराग आर्य के निर्देश पर जनपद प्रतापगढ मे हुई अपराधिक वारदातो के अनावरण व सक्रिय अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्तर्गत जनपद की स्वाट टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन किया जा रहा है। इसी क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी नगर श्री अभय कुमार पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण मे कल दिनांक 06.11.2020 को थाना कोतवाली नगर के उ0नि0 कमलेश कुमार पाण्डेय मय हमराह व स्वाट टीम प्रतापगढ़ के उ0नि0 प्रमोद सिंह मय टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के सगरा ढ़लान, विकास भवन मार्ग से 07 शातिर एटीएम हैकर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से उपरोक्त बरामदगी की गई।

पूछताछ का विवरण-

पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया कि हम लोगों का एटीएम के माध्यम से फ्राड कर लोगो का पैसा निकालने का एक गिरोह है। हम लोग कई वर्षों से लोगों को झासा देकर उनका एटीएम/डेविड कार्ड हथिया कर फर्जी तरीके से उनका क्लोन तैयार कर लोगों के खातों से पैसा निकालने का काम करते हैं। हमारे गिरोह के लोग ऐसे एटीएम बूथ की तलाश करते हैं जहां गार्ड नियुक्त न हो और वहां पैसा निकालने वालों की भीड़ रहती हो, हम लोग पैसा निकालने वाले व्यक्तियों के पीछे खड़े होकर उनकी मदद करने के नाम पर या किसी अन्य तरह से उनका एटीएम कार्ड हाथ में लेकर, पहले से अपने हाथ में छुपाये हुये मोनो डीएक्स-3 की मदद से उनके एटीएम कार्ड को स्कैन कर लेते हैं हमारा दूसरा साथी इसी बीच चोरी से कार्ड धारक का पिन कोड देख लेता है, मोनो डीएक्स-3 में कार्ड का डाटा स्वतः सुरक्षित हो जाता है। इसके बाद उस मोनो डीएक्स-3 मशीन से कार्ड के डेटा को लैपटाप मेंट्रान्सफर कर लेते हैं तथा यूएसबी मैग्नेटिक स्ट्रीप/रीडर/राइडर से कनेक्ट करके अपने पास के किसी भी कार्ड को स्वैप करके उस एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर लेते है, इसके बाद पहले से देखे हुये पासवर्ड का प्रयोग करके किसी भी एटीएम बूथ में जाकर पैसा निकाल लेते हैं। हम लोग एक ही एटीएम कार्ड पर अलग-अलग कई बार एटीएम/डेविड कार्ड का क्लोन तैयार कर लेते हैं। इसके अलावा अभियुक्तों के पास से बरामद गाड़ियों के बारे में पूछने पर बताया कि हम लोग इसी एटीएम फ्राड द्वारा कमाये गये पैसों से ही यह गाड़िया खरीदी थी, हम लोगों के पास से अन्य सभी सामान जो बरामद हुआ है यह भी उसी पैसे से खरीदा गया अभियुक्तों द्वारा बताये गये अन्य तथ्यों के सम्बन्ध में गहराई से छानबीन की जा रही है।

नोट- अभियुक्तों से पूछताछ में इनके द्वारा पूर्व में थानाक्षेत्र के अन्र्तगत की गई घटनाओं के घटनास्थल/दिनांक के आधार पर थाना स्थानीय पर पूर्व में पंजीकृत अभियोगों का विवरण निम्नवत है।

1. मु0अ0स0 720/20 धारा 34, 419, 420, 467, 468, 471 भादिव व 65, 66सी, 66डी, 72 आईटी एक्ट।
2. मु0अ0सं0 744/20 धारा 34, 419, 420, 467, 468, 471 भादिव व 65, 66सी, 66डी, 72 आईटी एक्ट।
3. मु0अ0सं0 778/20 धारा 419, 420 भादिव व 66 आईटी एक्ट।
4. मु0अ0सं0 995/20 धारा 66 आईटी एक्ट।

पंजीकृत अभियोग-

1. मु0अ0स0 1029/20 धारा 34, 467, 468, 471 भादिव, 65, 66सी, 66डी, 72 आईटी एक्ट व 102 सीआरपीसी बनाम उपरोक्त सभी।

पुलिस टीम-

 उ0नि0 श्री कमलेश कुमार पाण्डेय मय हमराह थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
 उ0नि0 श्री प्रमोद सिंह मय स्वाट टीम जनपद प्रतापगढ़।

रामलाल सरोज रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments