pratapgarh-news-headmaster-dies-in-road-accident
प्रेरणा महोत्सव में सामिल हुआ अध्यापक सड़क दुघर्टना में घायल इलाज के दौरान हुई मृत्यु
बाघराय/कुंडा
बीआर सी परिसर बाघराय में बुधवार को आयोजित
प्रेरणा महोत्सव में सामिल हेड मास्टर वापस घर जाते समय विहार सकरदहा के मध्य नगरहन पुरवा के चौराहे के पास एक्सीडेंट में घायल हो गया था। इलाज के लिए परिवार के सदस्य प्रयागराज के शांतीपुरम में स्थित प्राची हास्पिटल में सचिंद्र नारायण कि ICU में भर्ती कराया गया था।
उपचार के दौरान देर रात सचिंद्र नारायण कि मृत्यु हो गयी। मृत्यु कि खबर मिलते ही पूरे परिवार में मातम फैल गया। लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। सचिंद्र नारायण रसूल पुर निंदूर में घर था।इस घटनाक्रम कि जानकारी होते ही शिक्षकों में शोक कि लहर है।
यह भी पढ़े >> प्रयागराज में जहरीली शराब से चार और मौतें
>>> पशुशाला में लगी आग से गाय की मौत , लोगो में आक्रोश
प्रतापगढ़ से अंकुश यादव की रिपोर्ट