pratapgarh-news-if-we-do-not-vote-again-we-will-boycott-the-election
पुनः कराएं मतदान नहीं तो आने वाले लोकसभा विधान सभा के चुनाव का हम लोग करेंगे बहिष्कार।
प्रतापगढ़ 24 अप्रैल(पी.एम.ए) तहसील पट्टी ब्लॉक मंगरौरा के अंतर्गत न्याय पंचायत सरसी खाम के लोगों ने पंचायत चुनाव में पांच प्रत्याशी में से एक प्रत्याशी बीडीसी का मत पत्र में चुनाव निशान ना होने पर पीठासीन अधिकारी समेत संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी गई और पांचो चुनाव निशान के मतपत्र की मांग की गई लेकिन मतपत्र ना पहुंच पाने पर 3:00 बजे के बाद चुनाव बाधित हो गया ।
जिससे काफी मतदाता वोट देने से वंचित रह गए जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही भाजपा समर्थित प्रत्याशी नीलम गुप्ता निवर्तमान प्रधान बंसराज सरोज बीडीसी प्रत्याशी रंजना पत्नी बबलू प्रत्याशी उषा देवी प्रत्याशी गीता पाठक पत्नी शनि पाठक पवन कुमार पांडे रामकृपाल पाठक संतोष सरोज रवि सरोज गोपीनाथ यादव संदीप यादव बंसी लाल यादव राजू करमचंद आदि सैकड़ों ग्रामीणों ने मिलकर इसकी शिकायत माननीय जिलाधिकारी महोदय समेत उच्च अधिकारियों को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर मांग किया है कि,
मेरे ग्राम सभा सरसी खाम में पुनः मतदान समस्त पदों के लिए कराया जाए 29 अप्रैल को केवल प्राप्त जानकारी के अनुसार बीडीसी का चुनाव होना है। लोगों ने मांग की है कि, समस्त पदों पर चुनाव कराया जाए जो सभी प्रत्याशियों के हित में होगा। अन्यथा हम सभी ग्रामवासी आगामी लोकसभा विधानसभा के चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
रामलाल सरोज