Uttar-Pradesh-News/Pratapgarh-news/Inamiya-25-thousand-arrested
25 हजार का इनामिया गिरफ्तार
बाघराय/कुंडा/प्रतापगढ़
मामला बाघराय थाना क्षेत्र के पुवाँसी कांड से सम्बंधित है जहां दिनांक 13.10.2020 को एक किशोरी द्वारा कुएं में कूदकर आत्महत्या करने की घटना में मृतका के पिता की तहरीर पर थाना बाघराय में मु0अ0सं 387/20 धारा 354, 305, 506 भादंवि व 7/8 पॉक्सो एक्ट का अभियोग में तीन अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
यह भी पढ़ें >> भारत के साथ सहज नहीं पूर्व सी एम महबूबा मुफ़्ती
>>>पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव को पड़ा दिल का दौरा
उक्त अभियोग से सम्बन्धित दो अभियुक्तों को पूर्व में ही बाघराय पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। उक्त अभियोग से सम्बन्धित तीसरा अभियुक्त नितिन उर्फ गुन्नू तिवारी पुत्र राजाराम निवासी ढिंगवस थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ घटना के बाद से ही फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा पच्चीस हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निरन्तर किये जा रहे प्रयास के क्रम में दिनांक 23.10.2020 को थाना बाघराय केे तेजतर्रार थानाध्यक्ष उमेश कुमार सिंह मय हमराह समेत थाना क्षेत्र के लोदीपुर नहर पुलिया के पास से अभियुक्त नितिन उर्फ गुन्नू तिवारी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया और कागजी कोरम पूरा कर जेल भेज दिया गया।
संवाददाता कुंडा /अंकुश कुमार यादव