Wednesday, February 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशचाइल्ड्लाइन से दोस्ती सप्ताह का शुभारम्भ

चाइल्ड्लाइन से दोस्ती सप्ताह का शुभारम्भ

pratapgarh-news/Inauguration-of-friendship-week-with-Childline

चाइल्ड्लाइन से दोस्ती सप्ताह का शुभारम्भ

childline ki fotoबच्चो की सुरक्षा करना हम सबका दायित्व –मुख्य विकास अधिकारी

प्रतापगढ़ महिला एवम बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन मे हर साल की भाति इस साल भी 07- 14 नवम्बर तक चाइल्ड्लाइन-1098 द्वारा चाइल्ड्लाइन से दोस्ती सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसका शुभारम्भ आज जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार पांन्डेय ने दोस्ती की गाडी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार पांन्डेय ने कहा कि बच्चे देश के भविश्य है इनकी सुरक्षा करना हम सबका दायित्व है । इस अवसर पर बच्चो ने मुख्य बिकास अधिकारी को सुरक्षा-बैंड बांध कर अपनी सुरक्षा का बचन लिया / इस अवसर पर मुख्य बिकास अधिकारी सहित अन्य लोगो ने हस्ताक्षर बैनर पर हस्ताक्षर कर बच्चो की सुरक्षा के प्रतिअपना समर्थन जताया ।

यह भी पढ़े >>>बेवफा पत्नी ने कराई  अपने पति  की हत्या 

इसके उपरांत महिला शक्ति केंद और चाइल्ड्लाइन टीम कम्पनी गार्डेन जाकर मिशन शक्ति के अंतर्गत बच्चो के सुरक्षा, सम्मानव स्वावलम्बन पर बच्चो के साथ बिस्तार से चर्चा की । कार्क्रम मे महिला कल्याण अधिकारी जया यादव ने महिला हेल्पलाइन 1090, चाइल्डलाइन 1098, पुलिस सहायता 112 आदि बिभिन्न हेल्प लाइन के प्रयोग पर चर्चा किया।

 इसे भी पढ़े >>> कलयुगी बाप ने किया अपनी बेटी का बलात्कार

इसी क्र्ममे चाइल्ड्लाइन निदेशक नसीम अंसारी ने बच्चो को गुड- टच और बैड- टच के बारे मे बिस्तार से समझाया । इस अवसर पर जिला प्रोवेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा , चाइल्ड्लाइन सम्न्वय क्श्णा कांत राय, बाल संरक्षण अधिकारी अभय शुक्ला सहित वन स्टाफ सेंटर से निरजा, बंदना ,रीना, दिवेश ,चाइल्ड्लाइन से हकीम अंसारी, रीना यादव ,अभय यादव, आजाद, आदि लोग उपस्थित रहे ।

चन्दन पटेल की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments