pratapgarh-news-indigenous-and-english-liquor-shops-inspected
उपजिला अधिकारी,और क्षेत्राधिकारी ने बीयर,देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानों का किया निरीक्षण
पट्टी।
आगामी होली त्यौहार के मद्देनजर शराब की दुकानों की सघन जांच की गई। उपजिलाधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह (डीपी) व पट्टी सीओ प्रभात कुमार ने पट्टी तहसील स्थित आसपुर देवसरा थाने के कई दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान दुकानों पर बिक रही शराब की ओवररेटिंग, खुली शराब, क्यूआर कोड, ढक्कन लेवल, सीसी और शराब का निरीक्षण किया गया। उपजिलाधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह (डीपी )ने अंग्रेजी शराब की दुकान सैफाबाद बाजार, मुजाही बाजार,रामगंज बाजार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी और पट्टी सीओ ने शराब की दुकान का लाइसेंस देखा।
इस दौरान उपजिलाधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह (डीपी) ने शराब की दुकान का स्टॉक का निरीक्षण किया। पट्टी एसडीएम ने अभियान चलाकर अवैध शराब एवं मिलावटी शराब की बिक्री करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिये।
उप जिलाधिकारी और पट्टी सीओ प्रभात कुमार ने प्रशासन द्वारा होली त्यौहार के मद्देनजर अवैध शराब की बिक्री व मिलावटी शराब बेचने पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान पट्टी तहसील के,मुजाही बाजार,सैफाबाद बाजार, रामगंज बाजार,में स्थित देसी, बियर,अंग्रेजी शराब की दुकानों पर सघन जांच की गई। इस दौरान दुकानों पर बिक रही शराब मुक्त क्यूआर कोड, ढक्कन, लेवल, सीसी तथा मदिरा का निरीक्षण किया।
अंग्रेजी शराब व बीयर की लाइसेंसी दुकानों को लेकर चलाए गए निरीक्षण टीम में उप जिलाधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह,(डीपी) क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार,आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार समेत इलाकाई पुलिस बल मौजूद रहा।
यह भी देखे >>प्रयागराज में बॉयलर फटने से कई लोगो की मौत,५० से ज्यादा लोग घायल
चन्दन पटेल की रिपोर्ट