Tuesday, February 11, 2025
Homeभारतचार पहिया वाहन की टक्कर से मासूम घायल,

चार पहिया वाहन की टक्कर से मासूम घायल,

ghayal bachchaInnocent injured in a four-wheeler collision

चार पहिया वाहन की टक्कर से मासूम घायल

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ जिले के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के पूरे सुखचैन गांव में दुकान से सामान लेकर लौट रहे 10 वर्षीय मासूम को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में मासूम को गंभीर चोटें आई हैं तथा पैर टूट गया है।

मासूम के परिजनों ने कोतवाली पुलिस को वाहन चालक के विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाने की तहरीर दी है। पूरे सुखचैन गांव निवासी साहिल पुत्र छोटेलाल 10 अपने घर से दुकान पर सामान लेने गया था।

वापस लौटते समय वाहन की टक्कर से घायल होकर सड़क किनारे गिर पड़ा। हादसे में उसे गंभीर चोटें आई तथा उसका बांया पैर टूट गया। दुर्घटना की सूचना पर परिजन भागकर मौके पर पहुंचे और घायल मासूम साहिल को लेकर कोतवाली पहुंचे।

यह भी देखे >>प्रधान डकार गए आवास का पैसा महिला ने लगाए आरोप कहा साहब हम पढ़ी लिखी अही नाइ का करी 

 >>> सपने कभी पलकों पे सजाये नहीं जाते – शिवानी मिश्रा ने गीतों से किया भावविभोर

घटना की बाबत वाहन चालक के विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाने की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मासूम को चोटिल देखकर बच्चे की मां तथा अन्य परिजन रोते बिलखते नजर आए।

 वीरेन्द्र कुमार पटेल की रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments