मंगरौरा /प्रतापगढ़
pratapgarh-news/Intensive-checking-campaign-carried-out-by-Electricity-Department
प्रतापगढ़ जिले के क्षेत्र के मंगरौरा विकासखंड में बिजली विभाग के द्वारा किया गया सघन चेकिंग अभियान और छापेमारी
मंगरौरा बाजार से निकली टीम ने बकाया बिजली के उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे ।मंगरौरा बाजार में चले इस सघन चेकिंग के दौरान मंगरौरा बाजार से होते हुए दरछुट तक बकाया वसूलने और चेकिंग करने के लिए टीम पहुंची मंगरौरा बाजार के इर्द गिर्द कई गांव में बिजली विभाग की टीम छापेमारी में लगी रही।
यह भी पढ़े >> आशिक मिजाज पत्नी ने करा दी पति की हत्या
इस दौरान मंगरौरा बाजार निवासी भुल्लर वर्मा समेत कई उपभोक्ताओं बकाया बिजली बिल के लिए कनेक्शन काटा गया और लोगों को हिदायत दिया गया ।
इसे भी पढ़े >>> कलयुगी बाप ने नाबालिग बेटी के साथ किया दुराचार
छापेमारी के दौरान बाजार में उपभोक्ताओं बाजार वासियों में हड़कंप मचा रहा । इस दौरान टीम की निगाह बिजली चोरी करने वालों पर भी लगी रही खंभे से निकले तार को लेकर किसके घर में केविल लगा हुआ है वहां तक की चेकिंग की गई।
महाजन गुप्ता की रिपोर्ट