Tuesday, February 11, 2025
Homeप्रतापगढ़नवनिर्मित मंदिर के शुभारंभ पर निकली कलशयात्रा

नवनिर्मित मंदिर के शुभारंभ पर निकली कलशयात्रा

kalash yatraनवनिर्मित मंदिर के शुभारंभ पर निकली कलशयात्रा

pratapgarh-news-kalash-yatra-took-out-at-the-inauguration-of-the-newly-built-temple

नर्मदेश्वर महादेव धाम बारौ के नवनिर्मित मनिंदर के पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभारंभ पर निकली कलशयात्रा

बाघराय /प्रतापगढ़

बाघराय के बारौ गांव मे नवनिर्मित मनिंदर नर्मदेश्वर महादेव धाम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर कलशयात्रा निकाली गई जो विभिन्न मनिदरो व गांवों में होते हुए पुनः नर्मदेश्वर महादेव धाम पर पहुंची जहां आचार्य ओमप्रकाश त्रिपाठी ने कलश पूजन वेदी पूजन कराकर पांच दिवसीय शिव महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ कराया।
कलशयात्रा के दौरान शिवभक्तों ने बैंड बाजे के साथ नाचते गाते हर-हर महादेव बम-बम भोले के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा
लगातार पांच दिन तक बारौ मे नर्मदेश्वर महादेव धाम पर धार्मिक एवं आध्यात्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी पूरा गांव भोलेनाथ की भक्ति मे सराबोर हो उठा है।
बता दे कि अग्रहरि परिवार द्वारा नवनिर्मित शिवमन्दिर का नामकरण नर्मदेश्वर महादेव धाम के रूप मे यह धाम अब जाना जाएगा अब बारौ गांव मे लोगों को शिव-भक्ति व पूजन अर्चन के लिए दूर नही जाना पड़ेगा मनिंदर का निर्माण आकर्षक ढंग से कुशल कारीगरों से कराया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतोष अग्रहरि ने भोलेनाथ व गौरा जी की आरती उतारी प्रसाद वितरण किया
इस मौके पर रामेश्वर प्रसाद वैश्य रामप्रसाद वैश्य लालजी वैश्य सुभाष सेठ फूलचंद मूलचंद गुलाबचंद लालचंद विद्याशंकर सूरज प्रशांत रामसमुझ ओम वैश्य समेत सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।

अंकुश यादव की रिपोर्ट

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments