pratapgarh-news/Kalyugi-father-raped-his-own-daughter
कलयुगी बाप ने किया अपनी ही बेटी का बलात्कार
प्रतापगढ़ जिले के पट्टी क्षेत्र में एक कलयुगी बाप ने अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया सूचना पर पहुंची पुलिस ने लिया बाप को लिया हिरासत में कार्यवाही का दिया भरोसा।
प्रतापगढ़ जिले के पट्टी क्षेत्र अंतर्गत थाना कंधई ग्राम भौसिया में हप्सी बाप ने किया नाबालिग बेटी से बलात्कार घटना आज सुबह 7:30 बजे की है ।दरिंदे बाप ने मासूम बच्ची उम्र 11 वर्ष कक्षा 5 की छात्रा को दवा के नाम पर नींद की गोलियां खिलाई।
यह भी पढ़े >>>बेवफा पत्नी ने कराई पति की हत्या
और बनाया हवस का शिकार, 40 वर्षीय युवक जो 4 बच्चों का बाप है। जिसकी दो लड़की और दो लड़के है। कुछ वर्ष पहले उपरोक्त की बीवी का देहांत हो चुका है। घटना करते देख पड़ोसियों ने पकड़ लिया ।और जमकर की धुनाई। घटना की सूचना मिलने पर कंघई पुलिस ने
>>> ट्रक खड्ढे में पलटा बाल बाल बचा ड्राइवर
बलात्कारी बाप को लिया कब्जे में, और पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया घटना की बाबत इंस्पेक्टर कंधई तुषार दत्त त्यागी ने बताया कि ,युवक को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मेडिकल के बाद आरोपी के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई। कंधई इंस्पेक्टर तुषार दत्त त्यागी
रामलाल सरोज की रिपोर्ट
7–11–2020