Wednesday, February 12, 2025
Homeभारतलूटपाट कर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा

लूटपाट कर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा

looti gai scorpioकरोड़ों की लूटपाट कर भाग रहे बदमाशों को कौशांबी पुलिस ने पकड़ा

शनिवार देर रात प्रतापगढ़ के हथिगवां इलाके में हुई थी वारदात,तीन जनपदों की पुलिस ने घेराबंदी कर कोखराज में बरामद की स्कार्पियों

कोखराज कौशाम्बी करोड़ों रुपए की लूटपाट करने के बाद भाग रहे बदमाशों को कौशांबी पुलिस ने पकड़ लिया है पकड़े गए बदमाशों से कोखराज थाने में दो जिले के पुलिस अधिकारी कड़ाई से पूछताछ कर रहे हैं वाराणसी के बड़े सरार्फा कारोबारी के कर्मचारियों से प्रतापगढ़ में करोड़ों की लूटपाट कर भाग रहे बदमाशों के पास से लूटी गई स्कॉर्पियो व काफी सामान बरामद हुआ है। स्कॉर्पियो गाड़ी के अंदर कॉफी तादात में खून लगा हुआ है

यह भी पढ़े >>ट्रक में घुसी कार तीन की मौत 

जानकारी के मुताबिक वाराणसी के बड़े सरार्फा कारोबारी का चालक कोलकता निवासी विनोद रावत अपने साथी मुनीम आजमगढ़ निवासी हरीनाथ यादव के साथ काले रंग के स्कॉर्पियो से रात तकरीबन 11 बजे प्रतापगढ़ के लिए निकला था। देर रात जैसे ही वह लोग हथिगवां इलाके के जहानाबाद ओवरब्रिज के पास पहुंचे तभी पिकअप ने स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी। गाड़ी में करोड़ों कैश होने की वजह से चालक टक्कर लगने के बाद भी रफ्तार बढ़ाकर भागने लगा। कुछ दूर जाने के बाद कारोबारी के चालक ने गाड़ी रोकी। इस दौरान पीछे से कार पर आए करीब चार बदमाशों ने स्कॉर्पियो चालक विनोद रावत व मुनीम हरीनाथ को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद बदमाश चालक के पास रहा कैश, मोबाइल और स्कॉर्पियो लेकर भाग निकले। बताया जाता है कि स्कॉर्पियो में बोरे में भरकर कैश रखा गया था।

चालक और मुनीम कैश के बारे में जानकारी नहीं दे सके। हालांकि कहना था कि रकम करोड़ों में थी। उधर बड़ी लूटपाट की घटना की खबर लगने के बाद प्रतापगढ, प्रयागराज और कौशांबी जिले की पुलिस ने बदमाशो की घेराबंदी शुरू कर दी। इस पर कोखराज कोतवाली के सिहोरी के पास से पुलिस ने स्कार्पियों को पकड़ लिया है। पुलिस विभाग के सूत्रों की मानें तो स्कार्पियो से बदमाश भी पकड़े गए हैं। तस्कदीक के लिए चालक और मुनीम को बुलाया गया है हालांकि इसकी तस्दीक पुलिस नहीं कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह का कहना है कि एक स्कार्पियो बरामद हुई है। स्कार्पियो लावारिस मिली है। लूटी गई रकम व घटना के बाबत पूछताछ की जा रही है।

रामलाल सरोज की रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments